केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही 100 नए बायोगैस प्लांट स्थापित होंगे. उन्होंने कहा है “आज जनपद बदायूं में कम्प्रेस्ड बायो गैस के नए प्लांट का उद्घाटन होने जा रहा है और राज्य के 8 अन्य जनपदों में कम्प्रेस्ड बायो गैस के नए संयंत्र का शिलान्यास भी किया जाएगा. अब तक 37 प्लांट की स्थापना के लिए भूमि चयन आदि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बड़ा सहयोग मिल रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath and Union Petroleum Minister Hardeep Singh Puri hold a joint preconference in Lucknow
"In Budaun district, a new plant of compressed biogas is going to be inaugurated. The foundation stone for the compressed bio gas plants will be laid… pic.twitter.com/KxygdaFi1s
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 27, 2024
बदायूं में कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट के लोकार्पण समारोह से पूर्व लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले सात साल में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने बीमारू स्टेट की श्रेणी से आगे बढ़कर हर सेक्टर में शानदार काम किया है. बदायूं में लोकार्पित होने जा रहे प्लांट की विशेषताओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि करीब 135 करोड़ रुपयों के निवेश से 50 एकड़ में विकसित इस प्लांट में हर दिन लगभग 14 टन कम्प्रेस्ड बायो गैस का उत्पादन होगा.
#WATCH | Union Petroleum Minister Hardeep Singh Puri in Lucknow says, "The compressed biogas plant being inaugurated today can produce 14-tonne biogas per day. The oil marketing companies will establish 100 more such plants in the state in future." pic.twitter.com/JJY8dd9z5I
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 27, 2024
यह बायो गैस पराली के निदान के लिए भी अत्यंत उपयोगी है. इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वेस्ट टू वेल्थ’ की परिकल्पना के अनुसार बायो गैस बेहतरीन विकल्प है. यह एनसीआर में स्मॉग की समस्या का समाधान तो है ही लेकिन साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने का माध्यम भी है. पत्रकार वार्ता में भारत सरकार के पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट की स्थापना के लिए भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन की जानकारी दी.
यूपी सरकार की बायो फ्यूल पॉलिसी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी की जैव ईंधन नीति के तहत बायो एनर्जी प्लांट की स्थापना के लिए 20 करोड़ रुपये तक का अनुदान दिए जाने की व्यवस्था है. यूपी में इस सेक्टर में बेहतर करने के लिए अनुकूल अवसर है. यहां पराली भी है, सरकार की प्रतिबद्धता भी है और पोटेंशियल भी है. इससे युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर भी सृजित होंगे.