राजभवन ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को Z+ सुरक्षा कवर बढ़ा दिया है। दरअसल, कोल्लम में हुए प्रदर्शन के बाद इस कदम को उठाने का फैसला लिया गया है।
राजभवन और राज्यपाल की सुरक्षा बढ़ी
राज्यपाल के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “CRPF कर्मियों का Z+ सुरक्षा कवर खान और राजभवन तक बढ़ा दिया गया है।” पोस्ट में कहा गया, “केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को सूचित किया है कि CRPF का Z+ सुरक्षा कवर माननीय राज्यपाल और केरल राजभवन तक बढ़ाया जा रहा है।”
Union Home Ministry has informed Kerala Raj Bhavan that Z+ Security cover of CRPF is being extended to Hon'ble Governor and Kerala Raj Bhavan :PRO,KeralaRajBhavan
— Kerala Governor (@KeralaGovernor) January 27, 2024
सड़क पर कुर्सी लेकर बैठ गए थे राज्यपाल
दरअसल, आज केरल के कोल्लम जिले में हुए प्रदर्शन के बाद यह फैसला हुआ है। यहां पर एसएफआई के काले झंडे के विरोध का सामना कर रहे खान अपनी कार से उतरे, आंदोलनकारी वामपंथी छात्र विंग के सदस्यों से भिड़ गए और सड़क के किनारे बैठ कर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर हमला बोला।
शिकायत दर्ज होने के बाद लौटे राज्यपाल
गुस्से में दिख रहे खान ने सीएम विजयन पर राज्य में अराजकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। दो घंटे से अधिक समय तक वहां बैठने के बाद, खान वहां से तभी निकले, जब पुलिस ने उन्हें कानून के गैर-जमानती प्रावधानों के तहत 17 एसएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर की एक प्रति दिखाई।