बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होने वाली हैं और इससे पहले PM Narendra Modi आज देश भर के छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कर रहे हैं। इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ का कार्यक्रम शुरू हो चुका है, इसका आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है। बता दें कि पीएम मोदी(PM Modi) द्वारा साल 2018 से ‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी। परीक्षा पर होने वाली यह चर्चा अब देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के स्टूडेंट्स के बीच भी लोकप्रिय हो रही है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses the 7th edition of 'Pariksha Pe Charcha' at the Bharat Mandapam in Delhi pic.twitter.com/3tz1OMy1Hf
— ANI (@ANI) January 29, 2024
‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मेरी भी परीक्षा’
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पीपीसी 2024 से पहले भारत मंडपम में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। प्रधान मंत्री ने ऐसी शानदार प्रदर्शनी बनाने के लिए छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी। पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मेरी भी परीक्षा होती है।
#WATCH | Delhi: You all have come to that place where in the beginning all the great leaders of the world sat for two days and discussed the future of the world. Today you are in that place and you are discussing the future of India: PM Modi at 'Pariksha Pe Charcha' 2024 pic.twitter.com/dZLE8ps0wI
— ANI (@ANI) January 29, 2024
‘दबाव को संभालना सिर्फ विद्यार्थी का काम नहीं’
पीएम मोदी ने कहा कि इच्छाशक्ति से हम दबाव के बावजूद सफलता हासिल कर सकते हैं…हमें दबाव से निपटने की कला को जल्दबाजी में नहीं, बल्कि धीरे-धीरे लागू करना चाहिए। दबाव को संभालना सिर्फ विद्यार्थी का काम नहीं है; इस प्रक्रिया को आसान बनाने की जिम्मेदारी घर पर शिक्षकों और अभिभावकों पर भी है।
#WATCH | Delhi: We cannot do- switch off, pressure is gone. One must become capable of bearing any kind of pressure. They should believe that pressure keeps on building, one has to prepare oneself (to tackle it): PM Modi at 'Pariksha Pe Charcha' 2024 pic.twitter.com/GivEGAU8qD
— ANI (@ANI) January 29, 2024
सवाल- शिक्षक बच्चों को तनाव मुक्त कैसे करें, मोटिवेट कैसे करें?
शिक्षक और स्टूडेंट का नाता केवल परीक्षा का नहीं हो। टीचर- स्टूडेंट का नाता हमेशा मजबूत होना चाहिए। टीचर का शुरुआत लेकर से परीक्षा तक स्टूडेंट से नाता बढ़ता रहना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो तनाव की नौबत ही नहीं आएगी शायद: पीएम मोदी
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपके दोस्त से आपको किस चीज की स्पर्धा है? मान लीजिए 100 नंबर का पेपर है। आपका दोस्त अगर 90 नंबर ले आया तो क्या आपके लिए 10 नंबर बचे? आपके लिए भी 100 नंबर हैं। आपको उससे स्पर्धा नहीं करनी है आपको खुद से स्पर्धा करनी है… उससे… pic.twitter.com/n63756lns7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
2 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो गया है। इस वर्ष पीएम मोदी के साथ इस चर्चा में भाग लेने के लिए 2 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की सभी विश्वविद्यलयों में लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।
Delhi | The 'running commentary' from parents, teachers or relatives drawing negative comparisons every now and then is detrimental to student's mental well-being. It does more harm than good. So, we must ensure to address the issues through a proper and heartfelt conversation… pic.twitter.com/OcDvHnxv4i
— ANI (@ANI) January 29, 2024