जमीन घोटाले के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है. सीएम सोरेन से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन पहुंच गई है. जहां सीएम से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान उनके आवास के बाहर भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
ईडी के समन के बाद रवाना हुए थे दिल्ली
आपको बता दें कि जमीन घोटाले के मामले की जांच ईडी कर रही है. दक्षिणी छोटानागपुर के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर ये ईडी ये जांच कर रही है. ये मामला सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद और बिक्री से जुड़ा है. आरोप है कि फर्जी नाम पता के आधार पर झारखंड में सेना की जमीन-बिक्री हुई थी. इस मामले में रांची नगर निगम में एफआईआर दर्ज की गई थी. उसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है. इस घोटाले में हेमंत सोरेन के परिवार की संलिप्तता बताई जा रही है.
अब तक 14 लोग गिरफ्तार
केंद्रीय एजेंसी ने 20 जनवरी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुख्यमंत्री का बयान उनके आधिकारिक आवास पर दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक ताजा समन इसलिए जारी किया गया क्योंकि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हुई थी। एजेंसी के अनुसार, जांच झारखंड में ‘‘माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से संबंधित है। ईडी ने इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2011 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। वह राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थीं।