सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को गजब का नजारा दिखा, जहां सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ एक वकील पर बुरी तरह भड़क गए. सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील की क्लास लगाते हुए यह तक कह दिया कि ये कोई प्लेटफॉर्म नहीं, जहां जो भी ट्रेन आ गई बस चढ़ गए.
कानूनी मामलों की खबर देने वाली वेबसाइट ‘बार एंड बेंच’ के अनुसार, एक वकील ने न्यायपालिका में सुधार से संबंधित जुड़ी एक याचिका को मेंशन करने की कोशिश की. वकील ने अपनी याचिका मेंशन करते हुए कहा, ‘मैं ज्यूडिशियरी के खिलाफ नहीं हूं.’
वकील के रवैये पर भड़के सीजेआई चंद्रचूड़
वकील की इस कोशिश पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने सवाल किया कि क्या कोई याचिका ऑन बोर्ड है? रिपोर्ट के मुताबिक, सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘आप ऐसे कैसे दोपहर 12 बजे इसे मेंशन कर सकते हैं?’ इस पर वकील ने जवाब देते हुए दोहराया, ‘जैसा कि मैंने कहा कि मैं ज्यूडिशियरी के खिलाफ नहीं हूं.’
ऐसे में सीजेआई चंद्रचूड़ उस वकील पर खासे भड़क गए और उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा, ‘यह प्वाइंट नहीं है, लेकिन आप ऐसे कैसे मेंशन कर सकते हैं? क्या आप सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं? आप खड़े हुए और याचिका मेंशन कर दी. हम फाइन लगाएंगे, जो सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल को देना होगा.’
इस पर वह वकील पूरी तरह बचाव की मुद्रा में आ गए और कहा, ‘मैं ज्यूडिशियरी के खिलाफ नहीं हूं. मैं दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करता हूं.’ सीजेआई चंद्रचूड़ ने फिर पूछा, ‘तो आप दिल्ली हाई कोर्ट में इसी तरह बस खड़े होकर याचिका मेंशन कर देते हैं?’
सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील के इस रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘ये कोई प्लेटफॉर्म नहीं है कि बस चढ़ गए जो भी ट्रेन आ गई. कृपया अपने सीनियर से चर्चा करें कि कैसे इसे किया जाता है.’