भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में कनाडा ने भारत पर आरोप लगाया था की नई दिल्ली उसके यहां होने वाले चुनावों में हस्तक्षेप कर सकता है। वहीं, कनाडा द्वारा भारत पर लगाए गए इन सभी आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने खारिज करते हुए कनाडा को खरी-खरी सुनाया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कनाडा के चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप को निराधार करार देते हुए खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा उल्टा भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने विदेशी हस्तक्षेप की जांच कर रहे कनाडाई आयोग के बारे में मीडिया रिपोर्ट देखी है।
India rejects "baseless allegations" of Indian interference in Canadian elections
Read @ANI Story | https://t.co/M3y9uN5mCe#Canada #India #CanadaElections pic.twitter.com/MTuB4ABFfq
— ANI Digital (@ani_digital) February 8, 2024
कनाडा कर रहा है हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप
उन्होंने कहा कि हम कनाडा के चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप के ऐसे निराधार आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना भारत सरकार की नीति नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कनाडा इसके विपरीत हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है।
#WATCH | MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, " We have seen media reports, Canadian Commission inquiring into foreign interferences…we strongly reject such baseless allegations of Indian interference in Canadian elections, it is not govt of India's policy to interfere in the… pic.twitter.com/tUCq20uvzz
— ANI (@ANI) February 8, 2024
हस्तक्षेप की जांच कर रही संघीय आयोग
मालूम हो कि कनाडा स्थित सीटीवी न्यूज ने बताया कि विदेशी हस्तक्षेप की जांच के लिए कनाडा का संघीय आयोग देश के पिछले दो आम चुनावों में भारत द्वारा कथित हस्तक्षेप की जांच करना चाहता है। आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने संघीय सरकार से इन आरोपों से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा है। सीटीवी न्यूज के मुताबिक, आयोग की अंतरिम रिपोर्ट 3 मई को आने वाली है, और अंतिम रिपोर्ट साल के अंत तक आने की उम्मीद है।
मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है, जब कनाडा ने भारत पर इस तरह का आरोप लगाया है। इससे पहले कनाडा ने भारत पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। भारत ने इस मामले को भी खारिज करते हुए साक्ष्य देने को कहा था।