‘आर्टिकल 370’ पर फिल्म आने वाली है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि जम्मू-कश्मीर के हालात सुधारने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए। इस फिल्म में जहाँ एक्ट्रेस के तौर पर यामी गौतम दिख रही हैं। वहीं सबसे अहम रोल में यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी किरदार होगा, जिसे निभाया है अरुण गोविल ने।
अरुण गोविल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार वो अदा करेंगे। उन्होंने पहले डॉयलॉग लिखा, “पूरा का पूरा कश्मीर, भारत देश का हिस्सा था, है और रहेगा। इसके बाद उन्होंने लिखा, “आर्टिकल 370 फिल्म जिसमें मैंने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है। फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हो रही है जरूर देखिएगा। जय श्रीराम।”
Poora ka Poora Kashmir, Bharat Desh ka hissa tha, hai aur rahega!
“आर्टिकल 370” फ़िल्म जिसने मैंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की भूमिका निभाई है…फ़िल्म 23 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है ज़रूर देखियेगा…
जय श्रीराम 🙏🏼
@RSSorg @PMOIndia @BJP4India @narendramodi pic.twitter.com/t3MU3sk8k7
— Arun Govil (@arungovil12) February 9, 2024
बता दें कि आर्टिकल 370 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में अरुण गोविल पीएम मोदी के किरदार में कुछ डॉयलॉग बोलते हैं। इसमें वो पुलवामा के बलिदानियों को नमन करने के दौरान कहते हैं- “इस कश्मीर ने बहुत पीड़ा झेली है। हम इसे इस हाल में नहीं छोड़ेंगे।” अगले डॉयलॉग में वो कहते हैं- “हम आर्टिकल 370 को खत्म करेंगे।” तीसरा डॉयलॉग है- “अगर हमें इतिहास लिखना है तो किसी न किसी को तो इतिहास बनाना पड़ेगा।”
इस ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। लोग उनका यह अवतार देख खुश हैं। सबका कहना है कि रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम के किरदार में अरुण गोविल को देखने के बाद लगा था कि अब वो किसी और कैरेक्टर में अच्छे नहीं लगेंगे लेकिन धीरे-धीरे यह सोच बदल गई। लोगों का कहना है कि अब तक सबसे सटीक अगर कोई नरेंद्र मोदी के कैरेक्टर में फिट बैठता दिख रहा है तो वो अरुण गोविल हैं।
टीवी के राम बने पीएम मोदी
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में ‘टीवी के राम’ अरुण गोविल इन दिनों अपने रोल के कारण चर्चा में बने हुए हैं। अरुण गोविल फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में जब आप एक्टर को पीएम मोदी के किरदार में देखेंगे तो एक बार में ये समझना मुश्किल हो जाएगी ये पीएम मोदी हैं या अरुण गोविल हैं। इंडस्ट्री में ही नहीं दुनिया भर में अरुण लोगों के बीच ‘राम’ के किरदार के लिए खूब पॉपुलर हैं।
अरुण गोविल ने कश्मीर पर कही ये बात
80 के दशक के सुपरहिट धार्मिक शो ‘रामायण’ में अरुण गोविल ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी। अब अरुण गोविल फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में प्रधानमंत्री मोदी का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘पूरा का पूरा कश्मीर, भारत देश का हिसा था, है और रहेगा! आर्टिकल 370 फिल्म जिस में मैंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की भूमिका निभाई है… फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हो रही है जरूर देखियेगा… जय श्रीराम।’
आर्टिकल 370 के बारे में
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में अरुण गोविल के अलावा टीवी एक्टर किरण करमरकर भी गृह मंत्री अमित शाह का किरदार निभाते नजर आएंगे। यामी का किरदार एनआईए में शामिल हो जाता है और उसे कश्मीर में एक मिशन को अंजाम देना होता है।