छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश की जनता के लिए न सिर्फ लगातार बल्कि तेजी के साथ भी काम कर रही है। विष्णुदेव साय सरकार की सत्ता आते ही राज्य में लोगों की भलाई से जुड़ा काम शुरू किया था। इसी कड़ी में 25 जनवरी 2024 से राज्य में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का काम शुरू किया गया था, जो अभी जारी है।
हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 25 जनवरी से लेकर 9 फरवरी 2024 तक के समय में राज्य के 48 लाख 80 हजार 829 राशन कार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है। यह जानकारी खाद्य विभाग की तरह से दी गई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि भारत में केवल चार जातियां हैं,जिनके विकास पर सरकार को फोकस करना है। छत्तीसगढ़ सरकार का यह बजट भी प्रदेश के गरीब,युवा, अन्नदाता और नारी की उन्नति पर विशेष रूप से केंद्रित है। ताकि देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ को मजबूती मिले।… pic.twitter.com/19AutJlOEV
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 9, 2024
ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा रहे लोग
खाद्य विभाग ने बताया कि लोग विभाग द्वारा दी गई ऑनलाइन सुविधा का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। ज्यादातर लोग खाद्य विभाग के एप के जरिये राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर रहे हैं।
बालोद पहले स्थान पर
बता दें कि राशनकार्ड का नवीनीकरण 25 जनवरी से शुरू हुआ था और 15 फरवरी 2024 इसकी आखिरी तारीख है। विभाग के अनुसार पहले स्थान पर बालोद जिला है, जहां कुल 2 लाख 21 हजार 810 लोगों में से 1 लाख 81 हजार 892 लोगों ने अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करवा दिया है। वहीं दूसरे नंबर पर कांकेर जिला है, यहां कुल 1 लाख 87 हजार 999 लोगों में से 1 लाख 45 हजार 57 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। तीसरे नंबर पर धमतरी जिला है, यहां कुल 2 लाख 42 हजार 320 लोगों में से 1 लाख 85 हजार 585 लोगों ने ऑनलाइन राशनकार्ड का नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है।
यहां भी कर सकते अप्लाई
खाद्य विभाग में हाल ही की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in पर कर भी राशनकार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।