प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को केंद्र सरकार के विभागों में नियुक्त किए गए एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एकीकृत परिसर कर्मयोगी भवन के प्रथम चरण की आधारशिला भी रखेंगे। यह परिसर मिशन कर्मयोगी के विभिन्न स्तंभों के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किया बयान
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक लाख से अधिक नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। यह रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi distributes over 1 lakh appointment letters under Rozgar Mela pic.twitter.com/icUPHeaWyE
— ANI (@ANI) February 12, 2024
इन मंत्रालयों में मिलेगी नियुक्ति
नई भर्तियां राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, रक्षा मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, परिवार कल्याण, जनजातीय कार्य मंत्रालय और रेल मंत्रालय जैसे विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की गई हैं। राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश सरकारें इस पहल का समर्थन कर रही हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays foundation stone of Phase I of the integrated complex 'Karmayogi Bhavan' at New Delhi, via video conferencing.
This complex will promote collaboration and synergy among various pillars of Mission Karmayogi. pic.twitter.com/oiiyDQrEHe
— ANI (@ANI) February 12, 2024
देश में रोजगार सृजन को है सर्वोच्च प्राथमिकता देना
बयान में कहा गया है कि रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। बयान में कहा गया है कि मेले से रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए लाभकारी अवसर मिलने की उम्मीद है।
880 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम कराए गए उपलब्ध
नवनियुक्त कर्मियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन माड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है। मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम है। कर्मयोगी प्रारंभ में सीखने के लिए 880 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।