भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले काफी वक्त से एक्शन से बाहर हैं. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उन्हें चोट लगी थी इसके बाद से ही वह बाहर चल रहे हैं. अब सोमवार को हार्दिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले. हार्दिक पांड्या और अमित शाह गांधी नगर प्रीमियर लीग के उद्घायन के लिए पहुंचे थे. अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पांड्या के साथ फोटोज शेयर की हैं, जो इस वक्त काफी वायरल हो रही हैं.
लोकसभा प्रीमियर लीग की हुई शुरुआत
गुजरात की राजधानी गांधी नगर में क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर हार्दिक पांड्या, गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भी वहां मौजूद रहे. होम मिनिस्टर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा-
“आज अहमदाबाद में गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग (GLPL) का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में ‘सांसद खेलकुद स्पर्धा’ का आयोजन किया जा रहा है और इसके तहत ही गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग शुरू हुई है. मुझे विश्वास है कि गांधीनगर लोकसभा की 7 विधानसभाओं के बीच खेला जाने वाला यह क्रिकेट टूर्नामेंट, क्षेत्र में खेल की संस्कृति और एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने में उपयोगी साबित होगा.”
आज अहमदाबाद में गाँधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग (GLPL) का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देशभर में 'सांसद खेलकुद स्पर्धा' का आयोजन किया जा रहा है और इसके तहत ही गाँधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग शुरू हुई है। मुझे विश्वास है कि गाँधीनगर लोकसभा की 7… pic.twitter.com/eCJ2TfdixL
— Amit Shah (@AmitShah) February 12, 2024
रिकवरी की रोड पर हार्दिक पंड्या
जहां तक हार्दिक पंड्या की इंजरी से रिकवरी का सवाल है, उसमें लगातार बेहतरी दिख रही है. जिस तरह से हार्दिक के नेट्स पर पसीना बहाते हुए विजुअल और फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, उससे लगता है कि वो IPL 2024 में शानदार वापसी की स्क्रिप्ट लिखते दिखेंगे.
हार्दिक पंड्या को इंजरी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुई थी. वो तब से ही टीम इंडिया से दूर हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले वर्ल्ड कप मैच के दौरान चोटिल हुए थे. तब से टीम में उनकी वापसी संभव नहीं हो सकी है. लेकिन, अगर सबकुछ जैसा दिख रहा है वैसे ही अच्छा चलता रहा तो पंड्या जल्दी ही IPL 2024 में खेलते दिखेंगे.
हार्दिक पंड्या का करियर
हार्दिक पंड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 86 वनडे, 92 T20I और 11 टेस्ट खेलने के अलावा IPL में 123 मैच खेल चुके हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 से ज्यादा रन और 150 प्लस विकेट हैं. वहीं IPL में 2309 रन बनाने के अलावा वो अब तक 53 विकेट ले चुके हैं.
IPL से लौट सकते हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 में गेंदबाजी करते हुए चोट लगी थी और वह तभी से ब्रेक पर हैं. उन्होंने NCA में वक्त बिताया और रिहैब किया. अब वह वापसी के लिए तैयार हैं. पांड्या सोशल मीडिया पर अक्सर फिटनेस को लेकर अपडेट शेयर करते रहते हैं. भले ही हार्दिक की वापसी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, मगर रिपोर्ट्स की मानें, तो हार्दिक आईपीएल 2024 से वापसी कर सकते हैं. बताते चलें, सीजन के शुरू होने से पहले ही मुंबई ने हार्दिक पांड्या को अपने साथ जोड़ा और उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंप दी है. ऐसे में वह इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में MI की कमान संभालते नजर आएंगे.