किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई हैं. किसान 13 फरवरी से हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच प्रदर्शनकारी किसानों पर कई बार आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं. वहीं, केंद्र सरकार लगातार किसानों को मनाने की कवायद कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार, 15 फरवरी को भी सरकार और किसानों के बीच तीसरे दौर की बैठक हुई. चंडीगढ़ में चली मैराथन बैठक में तीन केंद्रीय मंत्रियों की समिति ने किसानों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें समझाने की कोशिश की. किसानों के साथ एक बार फिर से रविवार को चौथे दौर की बैठक होने वाली है.
‘दिल्ली जाने का कार्यक्रम बरकरार’
चंडीगढ़ में केंद्र के साथ तीसरे दौर की वार्ता के बाद किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है ” हमारी ओर से उठाई गई सभी मांगों पर केंद्र से चर्चा हुई. हमने मुद्दों का समाधान ढूंढने के उद्देश्य से चर्चा की. मंत्रियों ने कहा कि उन्हें समय चाहिए. हमें आशा है कि शांतिपूर्ण समाधान निकलेगा. किसी भी विवाद से बचें. हमारा दिल्ली जाने का कार्यक्रम अभी भी वहीं है.”
#WATCH | Union Ministers Piyush Goyal, Arjun Munda, Nityanand Rai and Punjab CM Bhagwant Mann hold a meeting with farmer leaders, in Chandigarh.
(Video: CM Bhagawant Mann PRO) pic.twitter.com/3mCx30DXbd
— ANI (@ANI) February 15, 2024
इसके साथ ही सरवन सिंह पंढेर ने कहा “चर्चा का नतीजा निकलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया अकाउंट और इंटरनेट बंद किए गए हैं वह गलत है. उन्होंने कहा कि जब हम शांति से बैठते हैं तो हमारे ऊपर आंसू गैस के गोले दागकर भड़काया जा रहा है. हम पाकिस्तान से नहीं आए हैं ,हमारे दोनों तरफ बॉर्डर बना दिया है. सरकार के साथ हमारी जो बात हुई है, उसको लेकर अपने साथियों से चर्चा करेंगे. आंदोलन लगातार बढ़ रहा है. हम सिविल सोसाइटी से भी आग्रह करेंगे की हमारे साथ आएं. कुछ चैनल में हमारी गलत तस्वीर पेश की जा रही है गलत जानकारी दी जा रही है.”
‘शांतिपूर्वक जारी रहेगा विरोध’
केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का कहना है, ”विरोध शांतिपूर्वक जारी रहेगा. हम और कुछ नहीं करेंगे. हम किसानों से भी अपील करेंगे. जब बैठकें चल रही हैं और हम बॉर्डर पर आगे बढ़ते हैं, फिर बैठकें कैसे जारी रहेंगी. उन्होंने (सरकार ने) बैठक बुलाई है, हम तब तक इंतजार करेंगे. रविवार को अगर हमें कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलता है, तो हम आंदोलन जारी रखेंगे. जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि हमारे फेसबुक पेज बंद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर एक कर्मचारी को पकड़ा गया है जो किसानों को भड़का रहा था. विस्तार से चर्चा के बाद केंद्र सरकार ने कहा हम अपनी सरकार के साथ दोबारा चर्चा करेंगे.”
#WATCH | Chandigarh: After the meeting between the central government and the farmer unions concluded, farmer leader Jagjit Singh Dallewal says, "The protest will continue peacefully… We will not do anything else. We will appeal to the farmers too. When meetings are underway… pic.twitter.com/YJOZIZ8Nlm
— ANI (@ANI) February 15, 2024
पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की सफाई:
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपने प्रधानमंत्री मोदी के राम मंदिर का ग्राफ बढ़ने के वायरल बयान पर कहा “मेरा बयान का वो मतलब नहीं है जिस तरह से पेश किया जा रहा है. मैं कहना चाह रहा था कि जिस तरह से इस सरकार का और प्रधानमंत्री का गुरुर बढ़ रहा है और हमारे साथ ज्यादती हो रही है उसे नीचे लाने के लिए आंदोलन करना जरूरी है लेकिन मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया.”
सरकार के साथ सकारात्मक चर्चा:
किसान यूनियनों के साथ बैठक खत्म होने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान का कहना है, ‘किसान यूनियन और केंद्र सरकार के बीच लंबी बातचीत हुई. हर विषय पर विस्तार से और सकारात्मक चर्चा हुई है. सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इससे परीक्षा के दौरान छात्रों को परेशानी हो रही है. अगली बैठक रविवार को है.कई विषयों पर सहमति बनी है. कानून व्यवस्था और समस्याओं पर पंजाब के लोग भी चिंता का विषय है. हमें ईंधन या दूध या बाहर से आने वाली किसी भी चीज की कमी नहीं होनी चाहिए.”
#WATCH | Chandigarh: After the meeting with the farmer unions concluded, Punjab CM Bhagwant Mann says, "Today, long discussions took place between the farmers union and the central government… Every topic was discussed in detail… There have been positive discussions…… pic.twitter.com/wIn8Qn7ELx
— ANI (@ANI) February 15, 2024
भगवंत मान ने कहा किसानों और केंद्र के बीच एक हफ्ते में तीसरी बैठक हुई है. किसान आंदोलन से पंजाब सबसे ज्यादा इससे प्रभावित है. उन्होंने कहा कि हमारे 3 जिलों में इंटरनेट बंद किया गया है ऐसे में हमने केंद्र सरकार इंटरनेट बहाल करने की मांग उठाई है. केंद्र से भी हमने कहा है कि हरियाणा से बात करके शांति रखी जाए, किसान नेता भी किसानों को शांत करवाएंगे. हमने पंजाब की सीमा में हमारे किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जाने पर भी आपत्ति दर्ज की है और कहा है कि हमारे किसानों के साथ बेगानों की तरह व्यवहार न किया जाए.
#WATCH | Chandigarh: After the meeting with the farmer unions concluded, Union Minister Arjun Munda says, "Today, a very positive discussion happened between the government and the farmers' unions. Focusing on the topics highlighted by the farmers' union, we have decided that the… pic.twitter.com/mJpQ8LkGtj
— ANI (@ANI) February 15, 2024
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की प्रतिक्रिया
किसान यूनियनों के साथ बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है, “सरकार और किसान यूनियनों के बीच बहुत सकारात्मक चर्चा हुई. किसान यूनियन द्वारा उठाए गए विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए हमने फैसला किया है कि अगली बैठक रविवार शाम 6 बजे होगी. हम सभी शांतिपूर्वक समाधान निकालेंगे.”