किसानों और सरकार के बीच तीसरे दौर की बैठक बेनतीजा रही। बीती रात 1.30 बजे तक चली इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल रहे। बैठक में सकारात्मक चर्चा तो हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका।
पंजाब के सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में किसान संगठनों और सरकार के बीच तीसरे दौर की बैठक बेनतीजा रही। बीती रात 1.30 बजे तक चली इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल रहे। बैठक में सकारात्मक चर्चा तो हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका।
इस बीच आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है।
बंद को लेकर मिला जुला असर, चंडीगढ़ रोड करेंगे जाम
रूपनगर जिले में किसान और ट्रेड यूनियनों की काल पर भारत बंद को लेकर मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है आधे बाजार बंद है और आधा बाजार खुला है। रूपनगर में रूपनगर चंडीगढ़ मार्ग पर पुलिस लाइन के समक्ष ट्रैफिक लाइट वाले चौक में किसान एकत्र हो रहे हैं।
गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम
भारत बंद के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम हो गया है। यहां यात्रियों को दिल्ली में प्रवेश करने में देरी और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH | Traffic snarls continue as commuters face delays and traffic jams entering into Delhi; visuals from Ghazipur border pic.twitter.com/hfJdReL5pe
— ANI (@ANI) February 16, 2024
फाजिल्का में भी भारत बंद का असर
पंजाब के फाजिल्का में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। जो बाजार सुबह 8:30 बजे खुल जाते थे, वह अभी तक नहीं खुले। फाजिल्का बस स्टैंड पर भी सन्नाटा है।