विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को जर्मनी, अर्जेंटीना और कनाडाई समकक्षों के साथ बैठक की। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर हुई बैठक के दौरान जयशंकर और उनकी जर्मन समकक्ष एनालेना बेयरबॉक ने वैश्विक चुनौतियों और आगे के रास्ते पर चर्चा की। वहीं, विदेश मंत्री का र कनाडाई समकक्ष मेलानी जोली के साथ बैठक द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति पर केंद्रित रही।
जर्मन के समकक्ष से मिले एस जयशंकर
विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर कहा कि म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर अपने जर्मन के समकक्ष एनालेना बेयरबॉक से मुलाकात की और उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच वैश्विक चुनौतियों और आगे के रास्ते पर व्यापक बातचीत हुई।
So good to meet my German colleague FM @ABaerbock on #MSC2024 sidelines.
A wide ranging conversation on global challenges and the pathway ahead. Appreciated her insights and assessments.
Also reviewed preparations for the next meeting of our Inter Governmental Consultations. pic.twitter.com/Bekdmzikq9
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 16, 2024
अर्जेंटीना के विदेश मंत्री से की मुलाकात
कनाडाई समकक्ष मेलानी जोली के द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा