लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। अपनी तैयारी के अनुरुप अखिलेश यादव ने सोमवार को 11 और प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए चुनाव की तरफ अपना अगला कदम बढ़ा दिया है।
समाजवादी पार्टी द्वारा जारी नई सूची में मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से ऊषा वर्मा के नाम का एलान किया है।
इसके अलावा अखिलेश यादव ने गाजीपुर लोकसभा सीट से माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया है।
कौन हैं राजेश कश्यप
समाजवादी पार्टी ने राजेश कश्यप को लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। दिल्ली निवासी राजेश लगभग डेढ़ वर्ष से जिले में संगठन में सक्रिय हैं। टिकट के लिए आवेदन करने के बाद से ही वह जनसंपर्क अभियान को तेज किए हुए थे। 2019 के चुनाव में उन्होंने बरेली के फरीदपुर से भी टिकट मांगा था, लेकिन नहीं मिला था। सपा अब तक सिर्फ दो बार ही यह सीट जीत सकी है। गत चुनाव में गठबंधन होने पर यह सीट बसपा के खाते में चली गई थी।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
अफ़ज़ाल अंसारी ग़ाज़ीपुर से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/h8ratyMHJ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
11 उम्मीदवारों का ऐलान
समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 और उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी ने मुजफ्फरनगर, गाजीपुर जैसी अहम लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं. मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक को टिकट दिया गया है और गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया गया है. सपा ने शाजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख लोकसभा सीट से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह बघेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेन्द्र सिंह और आंवला लोकसभा सीट से नीरज मौर्य को टिकट दिया है.
अब तक कुल 27 उम्मीदवार मैदान में
समाजवादी पार्टी की ओर से इससे पहले 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। ये लिस्ट 30 जनवरी को जारी की गई थी। दूसरी लिस्ट के बाद अब सपा ने लोकसभा चुनावों के लिए कुल 27 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं।
पिछले चुनाव में महज 5 सीटें जीत सकी थी समाजवादी पार्टी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। समाजवादी पार्टी को 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में सिर्फ 5 सीटों पर ही जीत मिली थी। जबकि बीजेपी ने 62, बसपा ने 10 और कांग्रेस एक सीट जीतने में कामयाब रही थी। एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल- एस को 2 सीटें मिली थीं।
"अभी बातचीत चल रही है, सूचियां उधर से आई इधर से भी गई, जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लखनऊ pic.twitter.com/ZDNrSa8o9I
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 19, 2024
अखिलेश यादव ने बनाई राहुल गांधी की यात्रा से दूरी
बता दें कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग अभी फाइनल नहीं हुई है। इन दिनों राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश में है, लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फिलहाल से दूरी बनाकर रखी है। उनका कहना है कि अभी सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है। समाजवादी पार्टी सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद ही कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होगी।