अयोध्या के लिए रवाना होने वाली ट्रेनों में अब ओडिशा के संबलपुर से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को इसे हरी झंडी दिखाई। ओडिशा के पश्चिमी क्षेत्र से 1500 से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर संबलपुर-दर्शन नगर-संबलपुर आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। प्रधान ने कहा, ‘रामलला का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। इस आस्था स्पेशल ट्रेन को संबलपुर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई गई। पड़ोसी राज्य झारखंड में प्रवेश करने से पहले यह राउरकेला और झारसुगुड़ा में रुकेगी। इसके बाद बुधवार को ट्रेन अयोध्या पहुंच जाएगी। इसके अगले दिन यह श्रद्धालुओं को लेकर ओडिशा लौटेगी अयोध्या के लिए रवाना होने वाली ट्रेन में सवार लोग अपनी इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित दिखाई पड़े । इस दौरान श्रद्धालुओं के जय श्री रा राम के नारे से वातावरण गूंज उठा श्रद्धालुओं का कहना था कि 22 जनवरी के बाद से ही उन्हें इस दिन का इंतजार था।कि जब आस्था स्पेशल ट्रेनचलाई जायेगी अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालु इस पावन अवसर पर बहुत भावुक नज़र आये और उन्होने कहा कि सिर्फ हमें ही नही बल्कि समूचे देश को मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के मंदिर के बनने और हमारे रामलला के विराजमान होने का इंतज़ार सदियो से था अब वो घड़ी आ गई है तो आंखों से श्रद्धासुमन बह जा रहे है.
वहीं, धर्मेंद्र प्रधान ने 20 स्लीपर कोच वाली ट्रेन के लिए रेलवे को धन्यवाद दिया। यह ट्रेन पश्चिमी ओडिशा के भक्तों को लेकर अयोध्या पहुंच रही है जो अपने रामलला का दर्शन करेंगे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने आज यहां वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में रोबोटिक्स सेंटर का उद्घाटन किया साथ ही वह माझीपल्ली में स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे और दूसरे कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रामनगरी में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य और दिव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हैं। रामनगरी में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसको देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार आवागमन के संसाधनों का विस्तार कर रही है। सरयू नदी पर पुराने जिला गोंडा पुल के समानांतर 2 लेन का एक पुल बनाया जायेगा साथ ही धर्मपथ की चौड़ाई को भी बढ़ाया जाएगा। राम मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार रामलला को दर्शन में कोई परेशानी न हो इसको देखते हुए धर्मपथ का विस्तार के लिए निरीक्षण किया गया.