प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मेहसाणा में आज GCMMF के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए. गुजरात मिल्क फेडरेशन की 50वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुजरात के किसान मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी को GCMMF का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.इस दौरान पीएम मोदी ने गुजरात की दूध समितियों से जुड़े हर एक व्यक्ति का अभिनंदन किया.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राज्य के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने वहां मौजूद किसानों का अभिवादन किया. स्टेडियम में गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ का स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद हैं. बता दें कि पीएम मोदी गुजरात को 60 000 करोड़ रुपए की सौगात देंगे.
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लोगों का अभिवादन किया। PM मोदी यहां राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कई किसानों की मौजूदगी में गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग ले रहे हैं।
उनके साथ गुजरात के… pic.twitter.com/w2gISyHUh4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
‘डेयरी सेक्टर की अगली रीढ़ महिला शक्ति’
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में अमूल के प्रॉडक्ट निर्यात हो रहे हैं. भारत में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता 40 प्रतिशत बढ़ी है. देश की डेयरी सेक्टर की अगली रीढ़ अगली पहचान महिला शक्ति है. महिला शक्ति की वजह से ही अमूल इस ऊंचाई पर पहुंच चुका है. अमूल जैसा कोई और ब्रांड देश में नहीं है.पीएम मोदी ने कहा कि अमूल सहकारिता शक्ति का उदाहरण है.डेयरी सेक्टर 6 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है.
“मुद्रा योजना की 70 फीसदी लाभार्थी महिलाएं”
पीएम ने कहा कि महिलाओं की आज आर्थिक शक्ति बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. मुद्रा योजना की 70 फीसदी लाभार्थी महिलाएं हैं.महिला शक्ति पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पीएम आास योजना में 4 करोड़ से ज्यादा घर दिए गए हैं, जिनमें ज्यादातर लाभार्थी महिलाएं हैं.