8 फरवरी को हल्द्वानी केे बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद मामला अब शांत हो गया है. इलाके में कर्फ्यू भी अब खत्म हो चुका है लेकिन इस सबके बीच एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस शख्स की पहचान सलमान खान के रूप में हुई है. यह सलमान खान कोई बॉलीवुड का हीरो नहीं बल्कि हैदराबाद के एक एनजीओ का संचालक है. जो खुद को अल्लाह का भेजा बंदा बता रहा है और बनभूलपुरा की गलियों में नोटों का बैग लेकर घूम रहा है. यही नहीं सोशल मीडिया में उसके द्वारा जारी वीडियो में कई आपत्तिजनक बातें भी कही जा रही हैं. साथ ही वो खुलेआम लोगों को पीड़ित बताकर नोटों की गड्डी बांट रहा है. नैनीताल पुलिस ने जब इस शख्स का वीडियो देखा तो उसे हिरासत में लिया गया.
नैनीताल एसपी प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक पुलिस ने सलमान खान नाम के शख्स से पूछताछ की है. साथ ही उससे बांटे गए फंड के बारे में जानकारी भी मांगी गई है लेकिन सलमान को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वहीं सोशल मीडिया में 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर वाले सलमान ने पुलिस पूछताछ के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया है जिसमें वो हल्द्वानी पुलिस की तारीफ करता दिख रहा है. वह हल्द्वानी पुलिस को बनभूलपुरा के लोगों की मददगार करार दे रहा है लेकिन इससे पहले वो बनभूलपुरा को लेकर कई विवादास्पद वीडियो पोस्ट कर चुका है.
‘जमीयत इस तरह की हरकत के खिलाफ’
दूसरी तरफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नैनीताल जिलाध्यक्ष मौलाना मुकीम ने कहा है कि मदद के नाम पर इस तरह पैसे बांटना कहीं से भी ठीक नहीं. जमीयत इस तरह की हरकत के खिलाफ है क्योंकि इससे सोशल मीडिया पर तरह-तरह की गलतफहमी पैदा हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील की की किलोई भी ऐसी हरकत न करें जिससे सामाजिक तनाव पैदा हो.
हालांकि विवादों में सलमान खान को पहली बार ऐसी हरकत नहीं कर रहे. इससे पहले हैदराबाद पुलिस भी उस पर एफआईआर कर चुकी है. हैदराबाद के हुमायूं नगर के रहने वाले सलमान पर आरोप था कि वह लोगों की मदद के नाम पर लोगों से अवैध तरीके से पैसे वसूलता है. उस पर 420 का मुकदमा भी हो चुका है.
प्रशासन की कार्रवाई ‘एक्शन’, दंगाइयों के उत्पात ‘री-एक्शन’
दंगे से दिन सलमान हल्द्वानी तो नहीं आ पाया, लेकिन घटना से जुड़े एकतरफा वीडियो उस तक पहुंचाए गए। ऐसा ही एक वीडियो उसने अपने एकाउंट पर डाला। जिसका टाइटल उसने एक्शन का री-एक्शन रखा। वीडियो में एक तरफ जेसीबी से अवैध मदरसे को ढहाते और दूसरी ओर दंगाइयों द्वारा फूंके गए सरकारी वाहनों को दिखाया गया। मदरसे के ऊपर उसने एक्शन लिखा और दंगाइयों की हरकत को री-एक्शन करार दिया। साथ ही ये भी संदेश देने की कोशिश की कि प्रशासन की कार्रवाई पर लोगों ने जो भी किया ठीक किया।
हवाई जहाज से कैसे आया बैग भरकर कैश, हल्द्वानी कनेक्शन
सलमान अपने साथियों के साथ हवाई जहाज पर सवार होकर हैदराबाद से निकला। जाहिर है हवाई जहाज में इतना कैश ले जाना संभव नहीं है। बावजूद इसके अगर वो हवाई जहाज से ही इतना कैश लेकर आया तो फिर हवाई अड्डे पर पकड़ा क्यों नहीं गया। अगर इन दोनों ही संभावनाओं को खारिज कर दिया जाए तो सवाल यह है कि क्या सलमान का कोई मददगार हल्द्वानी में भी है, जिसने बेहद कम समय में इतनी बड़ी मात्रा में सलमान को कैश मुहैया कराया। पुलिस सलमान से हल्द्वानी कैश कनेक्शन की जांच भी कर रही है।
हम अल्लाह से डरते हैं, कानून से नहीं
कुछ समय पहले पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी पर सलमान अजहरी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। इसको लेकर भी सलमान खान ने खूब जहर उगला था। उसने यह भी कि कहा कि वह सिर्फ अल्लाह से डरता है, कानून से नहीं। बनभूलपुरा के हालात पर भी सलमान ने सिर्फ एकतरफा वीडियो अपने एकाउंट पर अपलोड किए। हालांकि जब सलमान पुलिस की रडार पर आया तो उसके सुर बदल गए। हल्द्वानी से लौटते वक्त उसने फिर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वो बनभूलपुरा के हालात को बेहतर बताते हुए पुलिस की तारीफ कर रहा है।