गुजरात में एक पैसेंजर बस हादसे का शिकार हो गया. नडियाद के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे यह यात्री बस सड़क पर लगी रेलिंग तोड़कर 25 फीट नीचे गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस अहमदाबाद से पुणे जा रही थी. इस बस में 20 से ज्यादा लोग सवार थे. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई.
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. नाडियाड के एसपी राजेश गढ़िया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया बस अहमदाबाद से पुणे जा रही थी. इस बस में लगभग 23 यात्री सवार थे. सीमेंट टैंकर के ड्राइवर ने अचानक गाड़ी को बाएं मोड़ा, जिससे बस को टक्कर लगी. इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है. टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
https://twitter.com/ANI/status/1761128855312499096
बता दें कि शुक्रवार को अन्य राज्यों में भी सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली गई. बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं, उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दी इस दौरान एक महिला की मौत हो गई.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए हैं। टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घायलों को अस्पताल में भर्ता कराया गया है।
सीमेंट टैंकर के कारण हुआ हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी राजेश गढ़िया ने बताया कि बस अहमदाबाद से पुणे जा रही थी। बस में करीब 23 यात्री सवार थे। इस दौरान हाइवे पर एक सीमेंट टैंकर अचानक बाईं ओर मुड़ गया और बस से टकरा गया। इस वजह से बस अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग घायल हैं। टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।