राज्यसभा की 15 सीटों के लिए मतदान जारी है। ये सीटें उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की हैं। यूपी में राज्यसभा की 10, कर्नाटक में 4, और हिमाचल प्रदेश में एक सीट पर चुनाव होगा। तीनों राज्यों में मुकाबला रोचक हो गया है। इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन की पहली बड़ी परीक्षा होगी।
निर्विरोध चुने गए 41 सदस्य
बता दें कि राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव होना था, लेकिन 41 सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब 15 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। निर्विरोध निर्वाचित होने वाले सांसदों में बीजेपी के 20, कांग्रेस के 6, तृणमूल कांग्रेस के 4, वाईएसआर कांग्रेस के 3, राष्ट्रीय जनता दल और बीजू जनता दल के 2-2 उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलावा, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और भारत राष्ट्र समिति के एक-एक सदस्य शामिल हैं।
किस राज्य की कितनी सीटों पर होना है चुनाव?
1- उत्तर प्रदेश- 10
2- महाराष्ट्र- 6
3- बिहार- 6
4- पश्चिम बंगाल- 5
5- मध्य प्रदेश- 5
6- गुजरात- 4
7- कर्नाटक- 4
8- आंध्र प्रदेश- 3
9- तेलंगाना- 3
10- राजस्थान- 3
11- ओडिशा- 3
12- उत्तराखंड- 1
13- छत्तीसगढ़- 1
14- हरियाणा- 1
15- हिमाचल प्रदेश- 1
राज्यसभा चुनाव के लिए कब होगा मतदान?
राज्यसभा चुनाव के लिए आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना शाम 5 बजे की जाएगी। इस चुनाव में तीन राज्यों के विधायक हिस्सा लेंगे। चुनाव बैलट पेपर के जरिए होगा।
यूपी में मुकाबला हुआ रोचक
UP में बीजेपी की तरफ से आठवां उम्मीदवार उतारे जाने के बाद मुकाबला रोचक हो गया है। बीजेपी को अपना उम्मीदवार जिताने के लिए 10 अतिरिक्त वोटों की जरूरत होगी। राज्य में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 37 प्रथम वरीयता वोटों की जरूरत होती है। बीजेपी के पास 286 विधायक हैं, जो जरूरी 296 वोटों में से 10 कम हैं। ऐसे में उसे अन्य दलों के विधायकों के प्रथम वरीयता मतों की जरूरत होगी।
#WATCH | Lucknow: UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, "All eight candidates of BJP will win the Rajya Sabha election in UP…The opposition didn't have the capacity for the third candidate but yet they're trying, they'll regret it on February 27…"
On Allahabad High Court's… pic.twitter.com/udltCEAMYR
— ANI (@ANI) February 26, 2024
बीजेपी ने यूपी से किसे बनाया उम्मीदवार ?
1- RPN सिंह
2- चौधरी तेजवीर सिंह
3- अमरपाल मौर्य
4- संगीता बलवंत
5- सुधांशु त्रिवेदी
6- साधना सिंह
7- नवीन जैन
8- संजय सेठ
सपा ने किसे बनाया प्रत्याशी?
1- जया बच्चन
2- रामजीलाल सुमन
3- आलोक रंजन
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
- राज्यसभा की 15 सीटों के लिए आज यानी कि 27 फरवरी को वोटिंग होनी है. तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश की सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और सपा के बीच कड़ा मुकाबला होगा.
- सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी विधायकों के क्रॉस वोटिंग किए जाने की पूरी संभावना है, कहा जा रहा है कि बीजेपी को राष्ट्रीय लोकदल से अतिरिक्त वोट मिलने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार उतारकर बीजेपी ने सपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
- बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, वरिष्ठ नेता अमरपाल मौर्य, पूर्व मंत्री संगीता बलवंत (बिंद) सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन को मैदान में उतारा है. पार्टी के आठवें उम्मीदवार सपा के पूर्व सदस्य संजय सेठ हैं.
- बीजेपी के 7 और सपा के 3 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत सकते थे, लेकिन बीजेपी ने अपना 8वें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को उतारकर दांव बढ़ा दिया है. बीजेपी को अपने 8वें उम्मीदवार को जिताने के लिए 19 वोटों की जरूरत होगी तो वहीं सपा को अपने तीसरे उम्मीदवार को जिताने के लिए 1 वोट की जरूरत है.
- सपा ने पूर्व सांसद जया बच्चन, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है. इससे उनकी सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल ने वोटिंग न करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि वह मतदान नहीं करेंगी क्योंकि वह जया बच्चन और आलोक को चुनावी मैदान में उतारने के फैसले से सहमत नहीं हैं.
- हिमाचल प्रदेश की एक सीट के लिए दो उम्मीदवार, वहीं कर्नाटक की चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं.हिमाचल में बीजेपी ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ हर्ष महाजन को मैदान में उतारकर राज्य की एकमात्र सीट पर मुकाबला बढ़ा दिया है,जबकि कांग्रेस के पास 40 और बीजेपी के 25 विधायक हैं.
- राज्यसभा चुनाव में नंबर गेम को देखते हुए कांग्रेस ने कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग के डर से सभी विधायकों को वोटिंग तक बेंगलुरु के एक होटल में भेज दिया है.
- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी एकमात्र राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है, इस पर बीजेपी ने नाराजगी जाहिर की है. हालांकि, सपा का कहना है कि सब ठीक है.सूत्रों के मुताबिक पार्टी के करीब 10 विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं.
- कर्नाटक की चार सीटों में से तीन पर कांग्रेस के लिए जीत आसान थी, लेकिन बीजेपी-JDS के दूसरे उम्मीदवार उतारे जाने से स्थिति बिगड़ गई है. अगर चार उम्मीदवार होते हर एक को जीतने के लिए 45 वोटों की जरूरत होती.
- राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए 37 विधायकों के वोटों की जरूरत होती है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि सपा के करीब 10 विधायक उनके संपर्क में हैं.