लोकसभा चुनाव 2024 से पहले झारखंड में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की राज्य से एकमात्र सांसद गीता कोड़ा ने आज सोमवार को पार्टी छोड़ दी। कांग्रेस छोड़ने के बाद गीता कोड़ा बीजेपी में शामिल हो गईं। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सिंहभूम की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित जॉइनिंग कमेटी के सदस्य विधायक ढुल्लू महतो मौजूद रहे।
शिबू-लालू ने मधु कोड़ा को फंसाकर छोड़ दिया: मरांडी
मिलन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल सत्ता की भूखी पार्टी है। मधु कोड़ा के नेतृत्व में सरकार बनाकर कांग्रेस सारा ‘मधु’ चट कर गई और गरीब आदिवासियों को कोड़ा खाने के लिए छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आदिवासी हित की चिंता नहीं। केवल राजनीतिक लाभ के लिए वह आदिवासी हितैषी होने का ढोंग करती है। उन्होंने कहा कि पहले शिबू सोरेन, लालू प्रसाद यादव, अहमद पटेल ने मिलकर आदिवासियों की जल-जंगल और जमीन को लूटा, फिर मधु कोड़ा को फंसाकर छोड़ दिया।
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने गीता कोड़ा का स्वागत करते हुए कहा कि गीता कोड़ा ने राज्य की जनता को भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्ति दिलाने के लिए झारखंड की सत्ताधारी पार्टी को छोड़कर विपक्ष का दामन थामा है। उन्होंने कहा बीजेपी मोदी की गारंटी को धरातल पर उतारने के लिए संकल्पित है। झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर एनडीए जीत दर्ज करेगा। देश में 400 पार के साथ एकबार फिर मोदी सरकार का संकल्प साकार होगा।
इंडी एलायंस के पास न नीति है, न नियत: गीता कोड़ा
इस दौरान गीता कोड़ा ने भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया। गीता कोड़ा ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिन प्रतिदिन विश्वास और भरोसा बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस झामुमो, राजद जैसी परिवारवादी पार्टियां भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबी है। इंडी एलायंस के पास न नीति है, न नियत। ये दल केवल अपनी तिजोरी भरने केलिए सत्ता में रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए राज्य की 14 लोकसभा सीट पर जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
कौन हैं गीता कोड़ा
गीता कोड़ा, मधु कोड़ा की पत्नी है। 2005 के पहले तक मधु कोड़ा बीजेपी में थे। मधु कोड़ा पहली बार बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव जीते थे। बाद में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर 2005 में जगरनाथपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीते और करीब 20 महीने तक निर्दलीय विधायक के रूप में मधु कोड़ा कांग्रेस-जेएमएम के समर्थन से सीएम रहे। बाद में गीता कोड़ा जगरनाथपुर से कांग्रेस विधायक बनी। वर्ष 2019 के चुनाव में वो कांग्रेस टिकट पर सिंहभूम से सांसद बनीं। अब मधु कोड़ा और गीता कोड़ा की बीजेपी में वापसी हुई।