कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत के बाद पाकिस्तान समर्थक नारे लगने का मामला अब बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस से स्पष्टीकरण क मांग कर रही है। बंगलूरू में विधान सौधा के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया।
विधान सौधा में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में सैयद नसीर हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ कर्नाटक भाजपा द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “सिर्फ भाजपा ही नहीं मीडिया के द्वारा भी इस तरह के आरोप लगाए गए हैं कि किसी व्यक्ति के द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए हैं। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
#WATCH | Karnataka: BJP workers hold protest outside Vidhana Soudha in Bengaluru. pic.twitter.com/nhQcCsQAmZ
— ANI (@ANI) February 28, 2024
भाजपा द्वारा स्पष्टीकरण की मांग करने और पर कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा, “भाजपा अपनी हार के बाद हताश है। ऑडियो में ऐसा कुछ नहीं पाया गया है। पार्टी ने ऑडियो फॉरेंसिक कराया है, जिसमें कुछ नहीं पाया गया। 11 बजे तक उसकी रिपोर्ट आ जाएगी। हम एक औपचारिक वक्तव्य भी जारी करेंगे।”
#WATCH सिर्फ भाजपा ही नहीं मीडिया के द्वारा भी इस तरह के आरोप लगाए गए हैं कि किसी व्यक्ति के द्वारा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए हैं। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: विधान सौधा में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में सैयद नसीर हुसैन और उनके… pic.twitter.com/hTn6MaICOj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
इस मामले पर कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर यूदी खादर ने कहा, “हम इसकी निंदा करते हैं। इसपर कार्रवाई होनी चाहिए। यह स्पीकर के परिसर से बाहर है, इसलिए मैं मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से इसपर जांच कराने के लिए चर्चा करूंगा। मेरी सभी पार्टियो से अनुरोध है कि वे राजनीतिकरण छोड़कर आपस में एकता दिखाएं। आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। पार्टियों में एकता नहीं होने से इन तत्वों को बढ़ावा मिलता है।”
#WATCH बेंगलुरु: विधान सौधा में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में सैयद नसीर हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ कर्नाटक भाजपा द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, "भाजपा अपनी हार के बाद हताश है। ऑडियो में ऐसा कुछ नहीं पाया गया… pic.twitter.com/yrCqo27Zrt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, “अगर सच में ऐसा कुछ हुआ है तो इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह की किसी बात का समर्थन करने का कोई सवाल ही नहीं है। हमें कुछ नहीं मालूम क्योंकि इसपर एक वीडियो भी है। भाजपा इसे एक गंभीर मुद्दा बना रही है। कोई भी इसका समर्थन नहीं करेगा। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो इसपर कार्रवाई होगी।”
#WATCH | On complaint filed by Karnataka BJP against Syed Naseer Hussain and his supporters for allegedly raising pro-Pakistan slogan at Vidhana Soudha, Karnataka Assembly Speaker UT Khader says, "We condemn this and strict actions should be taken. It is outside the premises of… pic.twitter.com/dFeMRDtl6Q
— ANI (@ANI) February 28, 2024
यह है मामला
गौरतलब है, कर्नाटक की चार सीटों पर हुए मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के नतीजों में तीन सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि एक सीट भाजपा के खाते में गई। कर्नाटक में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर क्रमश: 47, 46 और 46 वोटों से जीते। हालांकि, अब जीत के जश्न को लेकर अब बवाल मच गया है। दरअसल, भाजपा ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के कुछ ही देर बाद सैयद नसीर हुसैन के समर्थकों को विधान सौध (विधानसभा) के अंदर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए सुना गया है।
#WATCH | Bengaluru: On complaint filed by Karnataka BJP against Syed Naseer Hussain and his supporters for allegedly raising pro-Pakistan slogan at Vidhana Soudha, Karnataka Minister Dinesh Gundu Rao says, " …If any such incident has taken place definitely strict action needs… pic.twitter.com/HJ8BXzFQUI
— ANI (@ANI) February 28, 2024
भाजपा ने की शिकायत
भाजपा ने मंगलवार देर रात हुसैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कांग्रेस नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। भाजपा एमएलसी एन. रविकुमार और पार्टी विधायक व मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा पाटिल ने हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ विधान सौध पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
Karnataka BJP filed a complaint with Vidhana Soudha Police Station alleging that the supporters of Syed Nasir Hussain, the newly elected Rajya Sabha MP, raised the pro-Pakistan slogan at Vidhana Soudha. pic.twitter.com/jXdU1n56ju
— ANI (@ANI) February 27, 2024
वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। ऐसे में राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है। उनका कहना है कि जबतक वह मौजूद थे वहां ऐसे कोई नारे नहीं लगाए गए, अगर ऐसा हुआ है तो मामले की जांच की जाएगी।