राज्यसभा चुनाव में हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद हिमाचल प्रदेश की राजनीति तेजी से बदल रही है. क्रॉस-वोटिंग के कारण सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी राज्यसभा की सीट हार गए. आज सुबह भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने भी पहुंच गया. भाजपा ने दावा किया है कि कांग्रेस सरकार के पास अब बहुमत नहीं रहा. दरअसल, कल राज्यसभा चुनाव में कुल 9 विधायकों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया था.
यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है क्योंकि 68 सदस्यीय विधानसभा में उसके 40 विधायक हैं. उसने निर्दलीय विधायकों के समर्थन का भी दावा किया था. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के छह विधायक संपर्क में नहीं हैं. ऐसे में भाजपा के नेता राज्यपाल को कांग्रेस सरकार की स्थिति को लेकर जानकारी देंगे.
अविश्वास प्रस्ताव लाएगी भाजपा!
राजभवन से बाहर आने के बाद भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि वह बजट पास कराने के लिए डिविजन यानी वोटिंग चाहते हैं. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के हाथ से हिमाचल भी फिसल सकता है. इससे पहले सदन में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर सुबह साढ़े सात बजे गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे.
#WATCH | On meeting Governor Shiv Pratap Shukla, Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur says, "We will inform the Governor about what happened in the Assembly recently. We demanded division during the cut motion on the financial bill, but it was not allowed. After that, the way… pic.twitter.com/LGmHfedaJJ
— ANI (@ANI) February 28, 2024
अब क्या करेगी कांग्रेस?
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के ज़्यादातर विधायक मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे हैं. वे मुख्यमंत्री बदलने की मांग कर रहे हैं. कई विधायकों की मांग पर सरकार बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को हटा सकती है.कांग्रेस के 6 बागी विधायकों का कहना है कि 40 में से 26 पार्टी विधायक सुक्खू के खिलाफ हैं और उनका इस्तीफा चाहते हैं.
ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने फौरन भूपिंदर सिंह हुड्डा और डीके शिवकुमार को नाराज विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. बताया जा रहा है कि वे सीएम सुक्खू के काम करने की स्टाइल से नाराज हैं. सूत्रों का कहना है कि हुड्डा और शिवकुमार आज तड़के ही शिमला पहुंच गए होंगे. वे विधायकों की राय लेकर आलाकमान को अपडेट करेंगे.
भाजपा ने सीएम का मांगा इस्तीफा
कल अधिकारियों ने बताया था कि राज्यसभा चुनाव में मुकाबला 34-34 मतों से बराबरी पर रहा, बाद में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन को ‘ड्रॉ’ के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में इस जीत को देखते हुए सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. महज एक साल के भीतर ही विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया है तो आप कल्पना कर लीजिए. उधर, सीएम सुक्खू ने कहा है कि उनके 5 से 6 विधायकों को ‘किडनैप’ किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र की हत्या है.