हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया जाता है। आज भी देश भर में सिलेंडर के नए दाम जारी हो गए हैं। तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की वृद्धि की है। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। आज से अब नई दिल्ली में 19 किलों सिलेंडर 1769.50 रुपये का मिलेगा।
एक बार फिर से तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस बार कमर्शियल सिलेंडर में 25.50 रुपये की वृद्धि हुई है।
हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,769.50 रुपये का मिलेगा।
कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 24 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि चेन्नई में 23.50 रुपये बढ़ गए हैं। एलपीजी के नए रेट आज से देश के सभी शहर में लागू हो गए हैं।
तेल कंपनियों ने केवल कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है जबकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार घरेंलू सिलेंडर के रेट अगस्त में बदले गए थे।
19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के नए रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर महंगाई का झटका दिया है. पिछले महीने बजट वाले दिन यानी 1 फरवरी 2024 को 14 रुपये का इजाफा करने के बाद अब सिलेंडर के दाम में एक बार 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. IOCL की वेबसाइट पर बदले हुए रेट जारी कर दिए गए हैं, जो कि 1 मार्च 2024 यानी आज से लागू हैं. नए रेट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1795 रुपये में मिलेगा, जबकि कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है. मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट बढ़कर 1749 रुपये, जबकि चेन्नई में 1960.50 रुपये हो गया है.
फरवरी को इतनी थी सिलेंडर की कीमत
इससे पहले हुए बदलाव के तहत दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम (Delhi LPG Cylinder Price) 1755.50 रुपये से बढ़कर 1769.50 रुपये कर दिया गया था. वहीं अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में एक सिलेंडर (Kolkata LPG Cylinder Price) 1869.00 रुपये से बढ़कर 1887 रुपये का कर दिया गया था. मुंबई में पहले जो कॉमर्शियल सिलेंडर 1708 रुपये का मिल रहा था, वो अब 1723 रुपये का हो गया था. वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1924.50 रुपये से बढ़कर 1937 रुपये हो गई थी.
कब मिली थी सिलेंडर के दाम में राहत
जहां एक ओर लगातार दो महीने से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ रही हैं, तो वहीं साल 2024 की शुरुआत यानी जनवरी महीने की पहली तारीख को इसमें कुछ राहत मिली थी. 1 जनवरी 2024 को कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में मामूली राहत दी थी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी. जिसके बाद दिल्ली से मुंबई तक पहली कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपये तक सस्ता हो गया था. बीते महीने की गई कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये का और मुंबई में दाम 1708 रुपये का कर दिया गया था.
घरेलू सिलेंडर के दाम
बता दें कि देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी इनकी कीमतें स्थिर है। इसका मतलब कि राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है। आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को इनकी कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी।