कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमेंत सोरेन को अब तक कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई है। बता दें कि ईडी ने उन्हें कुछ महीनों पहले गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन के गिरफ्तार होने के बाद जेएमएम नेता चंपाई सोरेन को झारखंड का सीएम बनाया गया था। इस बीच रविवार की रात हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि हेमंत सोरेन के गिरफ्तार होने की स्थिति में कल्पना को ही झारखंड का नया सीएम बनाने की बात सामने आ रही थी। हालांकि, आखिर में चंपाई सोरेन को सीएम बनाया गया।
सोरेन समेत परिवार वालों से मिली कल्पना
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने ऐलान किया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान सोमवार को गिरिडीह में ‘सार्वजनिक जीवन’ में प्रवेश करेंगी। कल्पना ने रविवार को अपने ससुर और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और सास से आशीर्वाद भी लिया है। वहीं, उन्होंने रविवार की सुबह सुबह हेमन्त सोरेन से भी मुलाकात की।
कल्पना ने की जनता से अपील
कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के ही X हैंडल से ये जानकारियां साझा की हैं। उन्होंने लिखा- “झारखण्डवासियों और झामुमो परिवार के असंख्य कर्मठ कार्यकर्ताओं की मांग पर मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं। जब तक हेमन्त जी हम सभी के बीच नहीं आ जाते तब तक मैं उनकी आवाज बनकर आप सभी के बीच उनके विचारों को आपसे साझा करती रहूंगी, आपकी सेवा करती रहूंगी। विश्वास है, जैसा स्नेह और आशीर्वाद आपने अपने बेटे और भाई हेमन्त जी को दिया है, वैसा ही स्नेह और आशीर्वाद, मुझे यानी हेमन्त जी की जीवन संगिनी को भी देंगे।”
जब तक झारखण्डी योद्धा हेमन्त सोरेन जी केंद्र सरकार और बीजेपी के षड्यंत्र को परास्त कर हम सब के बीच नहीं आ जाते, तब तक उनका यह एकाउंट, मेरे, यानी उनकी जीवन साथी कल्पना मुर्मू सोरेन द्वारा चलाया जाएगा।
हमारे वीर पुरुखों ने अन्याय और दमन के खिलाफ हूल और उलगुलान किया था, अब फिर वह… pic.twitter.com/uhgAroaspC
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 5, 2024
अपना प्लान भी बताया
कल्पना सोरेन ने आगे लिखा, ‘जब तक हेमंत जी हम सभी के बीच नहीं आ जाते तब तक में उनकी आवाज बनकर आप सभी के बीच उनके विचारों को आपसे साझा करती रहूँगी, आपकी सेवा करती रहूंगी। विश्वास है, जैसा स्नेह और आशीदि आपने अपने बेटे और भाई हेमंत जी को दिया है, वैसा ही स्नेह और आशीर्वाद, मुझे पानी हेमत जी की जीवन संगिनी को भी देंगे।’
जन्मदिन पर पति से मुलाकात
रविवार को अपने जन्मदिन पर कल्पना सौरेन जेल में बंद हेमंत सोरेन से मुलाकात करने पहुंचीं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ’18 वर्षों में यह पहला अवसर है जब जन्मदिन के अवसर पर हेमंत जी परिवार के साथ नहीं हैं। वह पूर्व सीएम के लिए कुछ किताबें भी लेकर गई थीं। एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हेमंत जी को किताबें पढ़ने का हमेशा से शौक रहा है। यह घर में अपनी किताबों को बहुत प्रेम से संजो कर रखते हैं। गन्य किताबों के साथ-साथ झारखंड और झारखंड आंदोलन से जुड़ी किताबें यह हमेशा विशेष रुचि ले कर पढ़ते रहे हैं। राज्य की बागडोर संभालने के बाद उन्होंने उनसे मिलने वाले सभी लोगों से ‘बुके नहीं बुक’ देने की अपील की थी। जिसके परिणामस्वरूप पिछले 4 वर्षों में उन्हें हजारों किताबें मिली।