लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. आगामी लोकसभा चुनाव पर मंथन के लिए आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक के दौरान उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस जल्द ही लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बता दें कि भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार
1- अलका लांबा- चांदनी चौक
2- अरविंदर सिंह लवली- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली
3- उदित राज- नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
4- कुमारी शैलजा- अंबाला
5- दीपेंद्र हुड्डा- रोहतक
6- वैभव गहलोत- जालौर
7- सचिन पायलट- भरतपुर-टोंक
8- भूपेश बघेल- राजनांदगांव
9- दीपक बैज- बस्तर
10- ज्योत्सना महंत- कोरबा
11- ताम्रध्वज साहू- दुर्ग
12- सीपी जोशी- जयपुर/ भीलवाड़ा
13- शांति धारीवाल- कोटा-बूंदी
14- राहुल गांधी- अमेठी/ वायनाड
15- प्रियंका गांधी- रायबरेली
16- भंवर जितेंद्र सिंह- अलवर
17- बृजेंद्रओला- झुंझनू
18- मोहम्मद जावेद- किशनगंज
19- फ़्रांसिस्को सार्डिन्हा- साउथ गोवा
20- डी के सुरेश- बेंगलुरु ग्रामीण
21- जयप्रकाश- हिसार
22- श्रुति चौधरी- भिवानी-महेंद्रगढ़
23- कैप्टन अजय सिंह यादव- गुड़गांव
24- मनीष तिवारी- चंडीगढ़
25- नवजोत सिद्धू- पटियाला
26- गोविंद सिंह डोटासरा- सीकर
27- हरीश चौधरी- बाड़मेर
28- अजय राय- वाराणसी
29- सुप्रिया श्रीनेत- महाराजगंज
30- दिग्विजय सिंह- गुना
31- सज्जन वर्मा- देवास
32- राकेश सिंह चतुर्वेदी- भिंड
33- तारिक अनवर- कटिहार
34- निखिल कुमार- औरंगाबाद
कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सीईसी की बैठक सात मार्च को शाम छह बजे होगी. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करने और निर्णय लेने वाली कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक 7 मार्च को शाम 6 बजे होगी.
#WATCH | Bharat Jodo Nyay Yatra | In Sailana, Ratlam, Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "…Yesterday and today, we have been mostly in tribal belts. On 8th, 9th and 10th March, we will be in Gujarat. There will be a break on 11th March. On… pic.twitter.com/ST2Nbpl3s2
— ANI (@ANI) March 7, 2024
अमेठी-रायबरेली गांधी परिवार का गढ़
दोनों सीटों को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है क्योंकि सोनिया गांधी इन दोनों सीटों पर चुनाव लड़ चुकी हैं. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की स्थानीय इकाइयों ने मांग की है कि गांधी परिवार के सदस्यों को ही वहां से चुनाव लड़ना चाहिए. हालांकि, यह देखना होगा कि पहली लिस्ट में किन किन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है.
2024 चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार
2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र तैयार कर लिया है। इसमें रोजगार, महंगाई से राहत और सामाजिक न्याय पर खास फोकस किया गया है।
युवाओं को अपने पाले में करने की रणनीति के तहत कांग्रेस केंद्र सरकार में खाली पड़े 30 लाख सरकारी पदों को भरने का वादा करने जा रही है। मुस्लिमों को रिझाने के लिए सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करने की बात भी कही गई है।
कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं के लिए 6 हजार महीना और केंद्र सरकार की नौकरियों में 33% आरक्षण का जिक्र भी किया गया है। OBC वोट बैंक को साधने के लिए जाति आधारित जनगणना करवाने और पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाने का भी वादा किया गया है।