अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बड़ा दावा किया है. रविवार को उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों की बदौलत अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्वोत्तर की 25 में से 22 सीटें जीतेगी.
असम के सीएम सरमा ने कहा कि महिलाओं के फायदे के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ निचले स्तर तक पहुंचे हैं. उन्होंने दावा किया कि ‘‘कांग्रेस के शासनकाल में ऐसा नहीं हुआ.’’
‘परिवहन क्षेत्र में आया है बड़ा बदलाव’
भाजपा महिला मोर्चा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आज आप जिस पूर्वोत्तर को देख रहे हैं, 2014 से पहले ऐसा नहीं था. परिवहन क्षेत्र में बदलाव आया है जो आपको अरूणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में नजर आ सकता है.’’ बैठक के समापन दिवस पर सरमा ने कहा, ‘‘मणिपुर में कुछ घटनाएं हो रही हैं लेकिन फिर भी चीजों की कमी नहीं है, क्योंकि हमारे पास विभिन्न स्थानों से राष्ट्रीय राजमार्ग कनेक्टिविटी है.’’
पूर्वी उत्तर भारत की 25 लोकसभा सीटों में से माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को 22-23 सीटें मिलने की पूरी गारंटी है।#ModiParivarAssam pic.twitter.com/MjlVAkgYMI
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) March 7, 2024
‘कई शैक्षणिक संस्थान भी खुले हैं’
हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि “गांवों में बिजली का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है और इस क्षेत्र में कई शैक्षणिक संस्थान भी खुल रहे हैं. अब पूर्वोत्तर मुख्यधारा में शामिल हो गया है.” उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र के लोग देश के अन्य हिस्सों में अब किसी भी तरह की जातीय भेदभाव का सामना नहीं करते हैं. इन सब चीजों को देखते हुए मैं पक्का यह कह सकता हूं कि पूर्वोत्तर की 25 में 22 सीट हम जीतेंगे.”
इस वजह से कर रहे इतनी सीटों का दावा
उन्होंने आगे कहा “मुझसे कहा गया कि जब मणिपुर में तनाव है तो इतने विश्वास से मैं यह कैसे कह सकता हूं. मैं इतने विश्वास से ऐसा इसलिए कह पा रहा हूं क्योंकि यह बदलाव काफी ऐतिहासिक है. हम हर घर तक पहुंच पाए हैं.’’