शहर के लोकप्रिय रेस्तरां रामेश्वरम कैफे विस्फोट के एक सप्ताह बीत गए हैं। वहीं एक सप्ताह के बाद शुक्रवार को सख्त सुरक्षा के बीच रामेश्वरम कैफे को फिर से खोल दिया गया। इसके साथ ही भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। बतादें कि कैफे में एक सप्ताह पहले हुए विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए थे। कैफे को शुक्रवार की शाम 6 बजे फिर से खोला गया, हालांकि जनता के लिए इसे शनिवार को खोला जाएगा। प्रशासन के मुताबिक, ग्राहकों की जांच के लिए कैफे के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। कैफे के कर्मचारी यहां आने वाले ग्राहकों की मेटल डिटेक्टर की मदद से जांच करेंगे। सभी ग्राहकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और कर्मचारी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
‘जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था’
रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राघवेंद्र राव ने कहा कि ”जो कुछ भी हुआ नहीं होना चाहिए था। यह हमारे लिए मजबूत होने का एक सबक है। चाहे कुछ भी हो, हमें कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने कहा कि ”वे (हमलावर) हमें सबक सिखाना चाहते थे लेकिन हम उन्हें सबक सिखाएंगे। भगवान शिव के आशीर्वाद से हमने महाशिवरात्रि के अवसर पर अपना कैफे फिर से खोल दिया है। हम कल राष्ट्रगान के साथ ग्राहकों के लिए रेस्तरां फिर खोलेंगे।” कैफे को फूलों से सजाया गया और उसे खोलने से पहले सुबह पूजा की गई। पूरे दिन पुलिस वहां तैनात रही। एक मार्च को हुए विस्फोट में कैफे के कर्मचारी सहित 10 लोग घायल हुए थे और वे सभी ठीक हो रहे हैं।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Checking of the customers being done at the Rameshwaram cafe.
The cafe has reopened for people, 8 days after the blast. pic.twitter.com/kwclTU4ksE
— ANI (@ANI) March 9, 2024
विस्फोट में 10 लोग हुए घायल
बता दें कि बेंगलुरु के लोकप्रिय रेस्तरां रामेश्वरम कैफे में पिछले हफ्ते शुक्रवार की एक जोरदार बम धमाका हुआ था। इस विस्फोट से कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे। घायलों में रेस्तरां कर्मचारी एवं ग्राहक शामिल हैं। वहीं कर्नाटक पुलिस के अनुसार, रेस्तरां में एक ग्राहक ने हाथ धोने की जगह के पास एक बैग छोड़ा था जिसमें टाइमर लगे आईईडी में विस्फोट हुआ। सूत्रों ने बताया कि बैग पकड़े संदिग्ध ने अपनी पहचान छिपाने के लिए टोपी और मास्क पहन रखा था। इसके कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।
#WATCH | Karnataka: Rameshwaram cafe reopened 8 days after the blast
The blast took place at the cafe on 1st March in Bengaluru’s Whitefield area, injuring several people pic.twitter.com/W9es43cIEv
— ANI (@ANI) March 9, 2024
कैफे को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा सुरक्षा गार्डों को ट्रेन
ग्राहकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कैफे को दोबारा से रेनोवेट किया गया। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए राघवेंद्र राव ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए हम सभी सुरक्षा उपाय कर रहे हैं। हम अपनी सुरक्षा टीम को मजबूत कर रहे हैं और अपने सुरक्षा गार्डों को ट्रेन करने के लिए पूर्व सैनिकों का एक पैनल बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं।
हमलावर की जानकारी देने वालों को 10 लाख का इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के संबंध में हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। एजेंसी ने इस बात पर भी जोर दिया कि सूचना देने वालों की पहचान की गोपनीयता बनाए रखी जाएगी। एजेंसी ने हमलावर की एक तस्वीर भी जारी की, जो बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में एक लोकप्रिय भोजनालय, रामेश्वरम कैफे में एक बैग रखते हुए सीसीटीवी फुटेज से ली गई थी।