केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार पहुंच रहे हैं. लोकसभा चनाव की तैयारियों को देखते हुए उनका यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अपने इस दौरे में वह पटना से सटे पालीगंज कृषि फॉर्म हाउस ग्राउंड में आयोजित पिछड़ा-अतिपिछड़ा महा सम्ममेलन में वह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा है. गृह मंत्री के दौरे के दौरान इस बात पर भी निगाहें टिकी रहेंगी कि बिहार एनडीए के कौन-कौन से सहयोगी उनकी सभा में पहुंच रहे हैं.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पालीगंज में पिछड़ा- अति पिछड़ा महासम्मेलन के लिए बिहार आ रहे हैं. इस दौरान वह बताएंगे कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछड़े और अति पिछड़े समाज के लिए कौन से कार्य किए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की योजनाओं के बारे में भी बताएंगे जो पिछड़े और अति पिछड़े समाज के लिए हैं.
बिहार बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार, आज सबसे पहले करीब 1.30 बजे कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण होगा. ये कार्यक्रम पटना के जगदेव पथ पर आईसीएआर बिल्डिंग परिसर में आयोजित है. पटना के पाली में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही अमित शाह कैलाशपति मिश्र स्मृति उद्यान और प्रतिमा का अनावरण करेंगे. अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र, अटारी, पटना के परिसर में इसे बनाया गया है. ये जमीन अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र की तरफ से मुहैया कराया गया है.
गृह मंत्री अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के कार्यक्रम के अनुसार, इसके बाद पालीगंज में 2:00 बजे पंडित दीनदयाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत रत्न कर पूरी ठाकुर के फोटो पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद ढाई बजे के करीब उनका स्वागत डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा करेंगे. इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करेंगे. फिर बलराम मंडल एवं प्रमोद राजवंशी भी उनका स्वागत करेंगे. ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मण के संबोधन के बाद सम्राट चौधरी का संबोधन होगा और फिर गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे और वह शाम 4 बजे पटना से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.