प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को असम के दौरे पर हैं। इस दौरान वह यहां पर कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसी क्रम में पीएम मोदी आज बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (BGPL) का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि यह परियोजना पूर्वोत्तर क्षेत्र को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ने का काम करेगी। बता दें कि इस गैस पाइपलाइन की कुल लंबाई 718 किलोमीटर है। इस पाइपलाइन को बिहार से पश्चिम बंगाल और फिर असम तक बनाया गया है।
718 किलोमीटर होगी लंबाई
इस पाइपलाइन को बिछाने वाली कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक ए के त्रिपाठी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि यह पाइपलाइन स्वच्छ ऊर्जा का एक भरोसेमंद स्रोत प्रदान करेगी, आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगी और क्षेत्र के लोगों के समग्र कल्याण को बढ़ाएगी। बिहार, पश्चिम बंगाल और असम से होकर गुजरने वाली 718 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के ‘महारत्न’ उपक्रम गेल ने 3,992 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है। ए के त्रिपाठी ने कहा कि पाइपलाइन को अपने मार्ग के साथ अधिकृत शहरी गैस वितरण (सीजीडी) संस्थाओं के माध्यम से इन तीन राज्यों के 31 जिलों को कवर करने वाले नौ भौगोलिक क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए डिजाइन किया गया है।
गेल द्वारा जारी बयान के अनुसार, उद्घाटन कार्यक्रम राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। आवास और शहरी मामले हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और संसद सदस्य रानी ओजा।
BGPL बिहार के 6 जिलों (बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज), पश्चिम बंगाल के पांच जिलों (उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार) और असम के नौ जिलों (कोकराझार, चिरांग, बारपेटा) से होकर गुजरती है। , बक्सा, नलबाड़ी, कामरूप, दर्रांग, बोंगाईगांव और कामरूप महानगर)।