प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सेला सुरंग देश को समर्पित किया. साथ ही उन्होंने असम और अरुणाचल को करोड़ों की सौगात दी. बता दें कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह टनल 13,000 फुट ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग है. डबल लेन वाला यह ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगा.
पीएम ने किया सेला टनल का उद्घाटन
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि ‘…आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में सभी पूर्वोत्तर राज्यों के साथ शामिल होने का अवसर मिला. पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है. आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ एक साथ हिस्सेदार बनने का अवसर मिला है.’
#WATCH | Itanagar, Arunachal Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "…Today, I got the opportunity to be a part of all the Northeastern states in this festival of a developed Northeast." pic.twitter.com/jO3ut9P60I
— ANI (@ANI) March 9, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘आज यहां मिजाज़ कुछ अलग ही है. जहां जहां मेरी नज़र जा रही है वहां वहां तक लोग दिख रहे हैं. मोदी की गारंटी मोदी की गारंटी ये तो सुन ही रहे हैं आपलोग. पूरा नार्थ ईस्ट देख रहा है की मोदी की गारंटी कैसे काम कर रहा है. साल 2019 में यही से मैंने टनल का सिलान्यास करने का काम किया था आज देखो बन गया की नहीं… एयरपोर्ट का सिलांन्यास किया था आज पूरा हो गया की नहीं. लोग बोलते हैं कि मैंने चुनाव के लिए किया था मेरा काम जनता जनार्दन के लिए होता है दुनिया कुछ भी बोले.’
#WATCH | Itanagar, Arunachal Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "Our vision is that of 'Ashta Lakshmi' for the development of the Northeast. Our Northeast is becoming a strong link for trade and tourism with South Asia and East Asia." pic.twitter.com/c1PyO37H7M
— ANI (@ANI) March 9, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ‘आज यहां एक साथ 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण या शिलान्यास हुआ है. आज अरुणाचल प्रदेश के 35 हजार गरीब परिवारों को अपने पक्के घर मिले हैं. अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के हजारों परिवारों को नल कनेक्शन मिले हैं, नॉर्थ ईस्ट के अलग अलग राज्यों में कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है.’