होली का त्योहार नजदीक आ रहा है और इस मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले नौकरी पेशा और रोजी-रोटी कमाने वाले यूपी-बिहार के लोग अपने घरों को लौटते हैं. ऐसे में होली के दौरान ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है और टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. त्योहार के सीजन में ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे त्योहार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों से मुंबई के लिए पांच जोड़ी यानी 10 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल से पुणे एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई के लिए 05 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
गाड़ी संख्या 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल- पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 23.03.2024, 25.03.2024 और 30.03.2024 को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 24, 26 और 31 मार्च 2024 को 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और लोकमान्य तिलक के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय इकॉनामी वातानुकूलित श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 03 और साधरण श्रेणी के 03 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल- मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 21.03.2024 और 28.03.2024 गुरूवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 22.03.2024 और 29.03.2024 शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. यह स्पेशल समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन,प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय इकॉनामी वातानुकूलित श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 03 और साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 05281/05282 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल- हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 05281 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल मुजफ्फरपुर से 20.03.2024 और 03.04.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 13.00 बजे खुलकर गुरूवार को 21.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 05282 लोकमान्य तिलक- मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 22.03.2024 और 05.04.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 00.55 बजे खुलकर शनिवार को 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और लोकमान्य तिलक के बीच हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन,प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07 और साधरण श्रेणी के 02 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 05289/05290 मुजफ्फरपुर- पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी स्पेशल- हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट एसी स्पेशल मुजफ्फरपुर से 23.03.2024 और 06.04.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 21.15 बजे खुलकर सोमवार को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी.