लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लग सकता है. जानकारी के मुताबिक एमपी के पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी एक बार फिर बीजेपी जॉइन कर सकते हैं. दीपक जोशी ने कहा कि मैं बीजेपी के संपर्क में हूं और जल्द ही इसमें शामिल हो सकता हूं. दीपक जोशी ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली थी.
बता दें कि दीपक जोशी विधानसभा चुनाव के दौरान देवास की हाटपिपल्या सीट से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन वहां बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए मनोज चौधरी को दावेदार घोषित किया था. जिससे नाराज़ होकर दीपक जोशी ने पार्टी छोड़ दी थी. हालांकि कांग्रेस ने उन्हें खातेगांव से टिकट दिया, लेकिन वह चुनाव हार गए थे.
बीजेपी से तीन बार के विधायक रहे दीपक जोशी दीपक जोशी 2013 में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में स्कूल, उच्च शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट मंत्री भी थे. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मनोज चौधरी ने बीजेपी के दीपक जोशी को मात दे दी थी. जब 2020 में मध्य प्रदेश में सत्ता का उलटफेर हुआ तो मनोज चौधरी ने सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. बाद में विधानसभा उपचुनाव में भी मनोज चौधरी को जीत हासिल हुई और वह भाजपा विधायक बन गए. इसके बाद हटपिपल्या सीट का समीकरण बदल गया.
दीपक जोशी 2020 के बाद से ही बीजेपी में असहज महसूस कर रहे थे. बीच-बीच में सोशल मीडिया के जरिए भी वह अपना दर्द जाहिर करते थे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. लेकिन एक बार फिर वह बीजेपी में आने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि पूर्व विधायक दीपक जोशी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे हैं. दीपक जोशी देवास जिले में पार्टी के बड़े नेता हैं.