छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार राज्य को विकसित करने के लिए लगातार बिना रुके काम कर रही है। इसी के तहत आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और आवास-पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी 2 IT कंपनियों को नवा रायपुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में 90 हजार वर्गफीट बिल्ट-अप एरिया का आबंटन आदेश सौंपने वाले हैं। इस जमीन पर ये दोनों IT कंपनियां अपने यूनिट की स्थापना करेंगी।
गत संध्या छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पूर्व निर्मित, प्रगतिरत एवं आगामी परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की।
बैठक में विभागीय अधिकारियों को प्रगतिरत परियोजनाओं को उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने तथा रहवासियों को उच्च स्तर की आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए… pic.twitter.com/dDmAuueFWV
— OP Choudhary(मोदी का परिवार) (@OPChoudhary_Ind) March 11, 2024
ये हैं वो 2 IT कंपनियां
नवा रायपुर के अटल नगर के सेक्टर-21 में IT कंपनियों में स्क्वेयर बिजनेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद और रेडिकल माइंड्स टेक्नॉलाजिस प्राइवेट लिमिटेड को सीएम साय और मंत्री चौधरी के हाथों आबंटन आदेश सौंपा जाएगा। इन दोनों कंपनियों का कुल वार्षिक टर्नओवर 110 करोड़ रुपये से ऊपर है और इसमें 6,500 कर्मचारी काम करते हैं। नवा रायपुर ने इन कंपनियों के यूनिट लगने से करीब 2,200 युवाओं को रोजगार मिलेगा।
नवा रायपुर में बनेंगे आईटी कंपनियों के यूनिट
सीएम साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की इच्छा के मुताबिक नवा रायपुर के अटल नगर को इनोवेशन हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इसी तहत IT सर्विस सेक्टर की इंडस्ट्री को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने अनुकूल नीति बनाई है, ताकि नवा रायपुर में आईटी कंपनियां अपने यूनिट्स लगाएं। इसके साथ छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के संकल्प को सरकार पूरा कर पाएगी। इसके अलावा आईटी सेक्टर में प्रदेश में युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक मौके मिलेंगे।
राज्य की अनुकूल नीति
इसके लिए अनुकूल नीति के साथ-साथ ऑथोरिटी द्वारा नेशनल और इंटरनेशनल आईटी-आईटीज कंपनियों को नवा रायपुर के अलावा राज्य के सभी तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों से भी जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही ऑथोरिटी तरफ से आईटी-आईटीज कंपनियों में काम करने वाले युवाओं को कंपनी के पास घर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए ऑथोरिटी ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल से समन्वय भी स्थापित किया गया है।