उत्तर प्रदेश के 28 लाख परिवारों में खुशी आई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों की डीए वृद्धि वाली फाइल को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही तय हो गया कि प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनरों को बढ़े हुए डीए के साथ सैलरी इसी माह यानी मई से मिलने लगेगी। यूपी सरकार ने जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा। कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ अब मिलने लगेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार डीए और डीआर की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। डीए और डीआर में चार फीसदी की वृद्धि से अब यह आंकड़ा बढ़कर 42 फीसदी हो गया है।
यूपी में अब तक राज्यकर्मियों को 38 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा था। सीएम की मंजूरी के बाद डीए एरियर के भुगतान को लेकर भी स्थिति को साफ कर दिया गया है। मई माह के वेतन में बढ़े हुए डीए का लाभ कर्मचारियों को नकद दिया जाएगा। वहीं, जनवरी से अप्रैल तक के बढ़े डीए के एरियर का लाभ कर्मचारियों के भविष्य निधि और राष्ट्रीय बचत पत्रों में जमा की जाएगी।
वित्त विभाग की तरफ से इस आशय का आदेश जारी होने के बाद प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। डीए और डीआर में वृद्धि का भुगतान किए जाने से सरकार के खजाने पर हर महीने लगभग 296 करोड़ रुपये अतिरिक्त भार आएगा। जुलाई 2023 में सरकारी कर्मचारी एक बार फिर महंगाई भत्ता में वृद्धि के हकदार होंगे। जुलाई में केंद्र की ओर से महंगाई भत्ता में वृद्धि की घोषणा होती है। केंद्र की घोषणा के बाद राज्य सरकार भी समतुल्य डीए की घोषणा करती रही है।