लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेतृत्व पूरे देश में अन्य पार्टियों के साथ सभी संभावनाओं को तलाश रहा है। दक्षिण भारत में भाजपा छोटे दलों से गठबंधन कर रही है। इसी सिलसिले में मंगलवार को दिग्गज तमिल अभिनेता आर सरथ कुमार ने अपनी पार्टी अकिला इंडिया समथुवा मक्कल काची (AISMK) का भाजपा में विलय कर दिया।
पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजपा तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई की मौजूदगी में सरथ कुमार ने अपनी पार्टी एआईएसएमके का भाजपा में विलय किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया
विलय के बाद सरथ कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा, “मोदी देश की एकता को बढ़ावा देने और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।” उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में ड्रग्स के जंजाल से मुक्ति और युवाओं के कल्याण के लिए काम करने का भविष्य उज्ज्वल है।
कार्यकर्ताओं से भाजपा के लिए काम करने की अपील
सरथ कुमार ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से साल 2026 में राज्य विधानसभा चुनाव के बाद तमिलनाडु में भाजपा को सत्ता में लाने की दिशा में काम करने की अपील की।
डीएमके ने सरथ को राज्यसभा भेजा था
बता दें कि सीएम एसके स्टालिन की पार्टी ने सरथ कुमार को राज्यसभा भेजा था, लेकिन बाद में वह पार्टी छोड़कर अन्नाद्रमुक में शामिल हो गए। साल 2007 में सरथ ने एआईएसएमके की स्थापना की थी।
AMMK भी जाएगी भाजपा के साथ
इससे पहले सोमवार को अम्मा मक्कल मुनेत्र कणगम (AMMK) पार्टी ने भी भाजपा से हाथ मिलाने की बात कही थी। पार्टी की तरफ से ये कहा गया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाएंगे। AMMK महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने कहा कि AMMK ने तमिलनाडु में जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा को अपना ‘बिना शर्त समर्थन’ देने की पेशकश की है। बता दें कि दिनाकरण AIADMK के बागी और जे जयललिता की करीबी सहयोगी वीके शशिकला के भतीजे भी हैं। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिनाकरन ने कहा कि “हम आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने जा रहे हैं और हमने बीजेपी गठबंधन को बिना शर्त समर्थन भी दिया है।”