प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखी।
भारत प्रगति के लिए चौतरफा काम कर रहा है- PM मोदी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, आज का ये दिन ऐतिहासिक है। आज हम इतिहास भी रच रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य की तरफ एक बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi participates in ‘India’s Techade: Chips for Viksit Bharat’ and will lay the foundation stone of three semiconductor facilities worth about Rs 1.25 lakh crore. pic.twitter.com/HiGNo4ueAK
— ANI (@ANI) March 13, 2024
उन्होंने कहा, आज युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है। इन प्रयासों से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास से भरा युवा कहीं भी हो, वो अपने देश का भाग्य बदल देता है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of three semiconductor facilities, via video conferencing. pic.twitter.com/MvNdyt9WXO
— ANI (@ANI) March 13, 2024
इस अभूतपूर्व अवसर पर हमारे साथ देश के 60 हजार से ज्यादा कॉलेज, यूनिवर्सिटी और एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी जुड़े हुए हैं। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है। आज हम सुनहरे भविष्य की ओर छलांग लगाते हुए इतिहास रच रहे हैं।
हमने भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए लगभग 1.25 लाख करोड़ रु की 3 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। ये परियोजनाएं भारत को सेमीकंडक्टर विनिर्माण में वैश्विक केंद्र बनने में मदद करेंगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Leaders from Taiwan have also joined us in today's program virtually. I am very excited about the attempts made by India. More than 60 thousand colleges, universities & educational institutes are associated with today's event" pic.twitter.com/DqK3dhOY93
— ANI (@ANI) March 13, 2024
21वीं सदी टेक्नोलॉडी ड्रिवेन है- PM
पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है और इलेक्ट्रॉनिक चिप के बिना उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
Made In India चिप,
Designed In India चिप,
भारत को आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की तरफ ले जाएगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "The 21st century is a technology-driven century and cannot be imagined without electronic chips. Made In India Chip, Designed In India Chip, will take India towards self-reliance and modernity. pic.twitter.com/5w4LzVc7v3
— ANI (@ANI) March 13, 2024
Chip Manufacturing विकास के रास्ते खोलेगी- PM
PM मोदी ने आगे कहा कि Chip Manufacturing सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं है, ये विकास का वो द्वार खोलती है, जो असीम संभावनाओं से भरा हुआ है।
इस सेक्टर से न सिर्फ भारत में रोजगार के नए अवसर बनने वाले हैं, बल्कि Technological Advancement के क्षेत्र में भी बड़ी प्रगति होने वाली है।
#WATCH | PM Modi says, "2 years ago we announced the initiative for the semi-conductor mission…India commits, India delivers & democracy delivers. Only some countries in the world are manufacturing semiconductors…The day is not far when India will become a global power in… pic.twitter.com/Zo4sXrjjUQ
— ANI (@ANI) March 13, 2024
हम एक तरफ देश में तेजी से गरीबी कम कर रहे हैं और दूसरी तरफ भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण कर रहे हैं, देश को आत्मनिर्भर भी बना रहे हैं।
सिर्फ 2024 में ही अब तक 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है।
PM Modi lays foundation for 3 semiconductor plants; 2 in Gujarat, 1 in Assam
Read @ANI Story | https://t.co/gHPDNdQOHv#PMModi #Gujarat #Tata pic.twitter.com/tuR2pXq6Fd
— ANI Digital (@ani_digital) March 13, 2024
प्रधानमंत्री ने असम के मोरीगांव में 27,000 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट’ (ओएसएटी) परियोजना का भी वर्चुअल तरीके से शिलान्यास किया.
असम में जगीरोड में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि आज असम और पूर्वोत्तर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.