किसानों से जुड़े 400 संगठन आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत करने वाले हैं. दावे के मुताबिक आज इन 400 संगठनों से जुड़े किसान ट्रेन और सड़क मार्ग से पहुंचेंगे. इस महापंचायत के लिए हजारों किसान रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं. ये महापंचायत एक ही दिन की है. पुलिस और एमसीडी ने किसानों को इस शर्त पर अनुमति दी है कि वह बिना ट्रैक्टर के पहुंचेंगे साथ ही उनके पास कोई हथियार भी नहीं होगा. इस महापंचायत में 37 संगठनों के किसान नेता मंच पर मौजूद रहेंगे. महापंचायत की शुरुआत आज 12 बजे से होगी.
इस महापंचायत के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने एक दिन के दिल्ली चलो का आह्वान किया था. इस जुटान में संयुक्त किसान मोर्चा से संबंधित सभी संगठन रामलीला मैदान में एकत्रित हो रहे हैं. हजारों किसान पहले ही पहुंच चुके हैं. महापंचायत में किसानों से जुड़े मुद्दों पर एक प्रस्ताव पास होगा. इसमें सरकार के खिलाफ आने वाले दिनों में आंदोलन की रूपरेखा भी तय की जाएगी.
पंजाब में आंदोलन चला रहे दो अलग संगठन
भारतीय किसान यूनियन एकता-उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब में भी शंभू बॉर्डर पर एक आंदोलन चल रहा है, जिसके चलते किसान धरना दे रहे हैं. पंजाब में चल रहे आंदोलन को करने वाले किसान नेता SKM का हिस्सा नहीं है. वह दो अलग संगठन हैं, जो प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने वहां मोर्चा लगाया है. मोर्चा लगाने के पक्ष में संयुक्त किसान मोर्चा नहीं था.
इन 7 मुद्दों को लेकर की जा रही महापंचायत
- एमएसपी गारंटी कानून आए.
- स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू की जाए.
- किसानों की कर्जमाफी हो.
- पिछले किसान आंदोलन में दर्ज मामले वापस लिए जाएं.
- पिछले किसान आंदोलन में मृत किसानों को मुआवजा दिया जाए.
- लखीमपुर खीरी मामले में दोषियों को सजा मिले.
- भूमि अधिग्रहण कानून के किसान विरोधी क्लॉज पर पुनर्विचार किया जाए.
इन मार्गों पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने की तैयारी
ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक, इन मार्गों पर गुरुवार को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, आसफ अली रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, मिंटो रोड, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग, चमन लाल मार्ग, बाराखंभा रोड, टॉल्स्टॉय मार्ग, जय सिंह रोड, संसद मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड, कनॉट सर्कस और डीडीयू मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रेगुलेट किया जाएगा.
Traffic Advisory
In view of Farmers’ Mahapanchayat on 14.03.2024 at Ramlila Ground, traffic restrictions will be effective.
Please follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/438mr3j9Fc
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 13, 2024
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने संयुक्त किसान मोर्चा को कड़ी शर्तों के साथ रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत आयोजित करने की अनुमति दे दी है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा है कि वे रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत आयोजित करेंगे, जहां सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई तेज करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने किसानों पर 5,000 से अधिक संख्या में एकत्र नहीं होने, ट्रैक्टर नहीं लाने, रामलीला मैदान में कोई मार्च नहीं करने की शर्त लगाई है। किसानों को दोपहर 2.30 बजे महापंचायत खत्म होने के ठीक बाद मैदान खाली करने के लिए कहा गया है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि किसान मजदूर महापंचायत को देखते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। किसानों के मार्च के मद्देनजर दिल्ली की तीन सीमाओं सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों को साफ चेतावनी दे दी है कि अगर उन्होंने महापंचायत के लिए की गई शर्तों को तोड़ा तो उनपर कार्रवाई की जा सकती है।