भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे अपनी पहली विदेश यात्रा पर आज भारत पहुंच गए हैं। भूटान का प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत का चयन किया। इससे चीन परेशान हो उठा है। हालांकि ऐसा पहले भी होता रहा है। चीन को इस बीच भारत और भूटान के बीच रक्षा सहयोग होने की सबसे बड़ी चिंता सता रही है। बता दें कि चीन से भूटान परेशान है। चीन ने अभी कुछ समय पहले ही भूटान के एक भूभाग पर अराजकता फैलाई है। भूटान की ओर से किए गए दावे के अनुसार चीन ने उसके एक भूभाग पर कब्जा कर लिया है।
BJP national president JP Nadda met Bhutan's Prime Minister Dasho Tshering Tobgay, in Delhi. pic.twitter.com/yeNFcdA942
— ANI (@ANI) March 14, 2024
टोबगे ने बृहस्पतिवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा शुरू की, जो कार्याभार संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है। भारत-जापान संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम अपने भूटानी समकक्ष के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। टोबगे का राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा ” भूटान के प्रधानमंत्री की यात्रा भारत और भूटान के बीच मित्रता के अच्छे संबंधों को ध्यान में रखते हुए अहम है।
#WATCH | Prime Minister of Bhutan, Dasho Tshering Tobgay and BJP national president JP Nadda meet in Delhi.
The Bhutanese PM is in India on an official visit at the invitation of Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/sfnxbL1hLQ
— ANI (@ANI) March 14, 2024
भूटान के साथ इस अहम समझौते को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भारत और भूटान के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भूटान खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण (बीएफडीए) और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर के लिए भी मंजूरी दे दी। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा “भूटान के प्रधानमंत्री की यात्रा दोनों पक्षों को हमारी अनूठी साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करने एवं भारत और भूटान के बीच दोस्ती और सहयोग के स्थायी संबंधों का विस्तार करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी।”