मध्य प्रदेश सरकार ने अयोध्या की तर्ज पर चित्रकूट को विकसित करने और जबलपुर, उज्जैन तथा सागर में चार रोपवे बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य के शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चित्रकूट के लिए एक विकास प्राधिकरण स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए 20 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। माना जाता है कि भगवान राम और सीता अपने वनवास के दौरान चित्रकूट में रुके थे, ऐसे में हिंदुओं में इस जगह को लेकर काफी आस्था है।
राज्य में बनाए जाएंगे चार रोपवे
विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने चार रोपवे स्थापित करने का भी निर्णय लिया है, जिसमें एक उज्जैन स्टेशन से प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर तक भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि चार रोपवे में दो जबलपुर में और एक-एक उज्जैन और सागर में स्थापित किए जाएंगे। इन्हें राज्य का लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 13 मार्च को 90 दिन पूरे करने वाली उनकी सरकार ने महत्वपूर्ण वित्तीय विकास किया है और कोई भी कल्याणकारी योजना नहीं छोड़ी गई है।
📢 मध्य प्रदेश 🚠
➡ मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन और महाकालेश्वर मंदिर के बीच मौजुदा रोपवे के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए हाईब्रिड एन्युइटी मोड के तहत 188.95 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
➡ प्रस्तावित रोपवे खासकर तीर्थयात्रा के…
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) March 14, 2024
अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी
इसके अलावा मंत्रिमंडल ने विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन भुगतान को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। अधिकारियों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना के चरण एक और दो के तहत होने वाले कार्यों के लिए 24,293 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने को प्रशासनिक मंजूरी भी दी है। उन्होंने बताया कि ‘मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना’ का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना’ करने का फैसला किया है। इस योजना में किसानों को सौर कृषि पंप भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय-#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/PomUwx2HHr
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 14, 2024
सीएम ने की थी घोषणा
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 16 जनवरी को कहा था कि चित्रकूट को अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘राम वन गमन मार्ग’ पर सभी स्थानों को एक संपूर्ण कार्य योजना के तहत विकसित किया जाएगा।