चुनाव आयोग आज (शनिवार, 16 मार्च) को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी. उसके बाद सरकार कोई नई स्कीम या योजना लागू नहीं कर पाएगी. चुनाव आयोग शाम 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. इस बार भी चुनाव आयोग 7 चरणों में चुनाव करा सकता है. क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव भी सात चरणों में कराए गए थे.
इसीलिए माना जा रहा है कि इस बार भी लोकसभा चुनाव 7 या 8 चरणों में हो सकते हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान 10 मार्च 2019 को किया गया था. इसके बाद 11 अप्रैल 19 मई के बीच देशभर में 7 चरणों में मतदान कराया गया था. जबकि चुनावी नतीजे 23 मई 2019 को आए थे.
कहां कब हो सकता मतदान
चुनाव आयोग आज तीन बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इस बार 7-8 चरणों में चुनाव हो सकता है. पहले चरण में उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के अलावा पुर्वोत्तर के राज्यों में चुनाव हो सका है. वहीं राजधानी दिल्ली में तीसरे या चौथे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोट पड़ सकते हैं. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में छठवें चरण में मतदान हुआ था.
शुक्रवार को दो नए चुनाव आयुक्तों ने संभाला कार्यकाल
गुरुवार को दो नए चुनाव आयुक्तों का चयन किया गया था. इसके बाद उन्होंने कल यानी शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया. नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना कामकाज संभाल लिया. इसके बाद दोनों अधिकारी चुनाव से जुड़ी तैयारियों में शामिल हुए. इसके बाद चुनाव आयोग ने घोषणा की कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 16 मार्च की शाम तीन बजे किया जाएगा.
इन राज्यों में इस साल होंगे विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी करने की भी जानकारी दी है. इनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में पहले से ही विधानसभा चुनाव होना तय हैं जबकि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए इस बार चुनाव कराया जा सकता है. हालांकि इसकी संभावना कम ही मानी जा रही है.
जम्मू-कश्मीर में कब हो सकते हैं विधानसभा चुनाव
ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद घाटी में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. इसके पीछे जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा सबसे बड़ी वजह है. सुप्रीम कोर्ट ने भी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए सितंबर तक की समय सीमा तय की है. बता दें कि 2019 में लोकसभा के साथ-साथ देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान भी 10 मार्च 2019 को ही किया गया था.
Lok Sabha chunav 2024 की तारीखों की घोषणा पर बोले अधीर रंजन
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए। इसे किसी पार्टी का नहीं होना चाहिए। जब आचार संहिता लागू होती है तो सत्ताधारी दल की कोशिश होती है मतदाताओं को लुभाएं। चुनाव आयोग का आचरण सभी के लिए समान और निष्पक्ष होना चाहिए।
#WATCH | Delhi: On the Election Commission of India and fair conduct of elections, Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury says, "The Election Commission must be unbiased. It should not belong to any party. When the code of conduct is implemented, the ruling party tries to lure… pic.twitter.com/pcrsTUJ5CB
— ANI (@ANI) March 16, 2024
Lok Sabha Chunav में जनता देगी जवाब- अनुराग ठाकुर
चुनाव आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, हम चाहते हैं कि आचार संहिता लगे और जल्द से जल्द चुनाव हो, हिमाचल की जनता राज्य सरकार के खिलाफ वोट करेगी। लोग पिछले 15 महीनों में किए गए झूठे वादों के लिए राज्य सरकार को करारा जवाब देने का इंतजार कर रहे हैं।
#WATCH Himachal Pradesh: On the announcement of the dates of upcoming Lok Sabha elections by ECI, Union Minister Anurag Thakur said, "We want the code of conduct to be imposed and elections to be held as soon as possible. The people of Himachal will vote against the state… pic.twitter.com/fyK0lGigpR
— ANI (@ANI) March 15, 2024