अजमेर जिले से गुजरने वाली रेल की पटरियों पर देर रात 1 बजे बाद हादसा हुआ है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय लगभग सभी सवारियां गहरी नींद में थी। गाड़ी संख्या 12548 साबरमती आगरा कैंट, ट्रेन पटरी से उतर गई। देर रात इस घटना की जानकारी जैसे ही रेलवे के अफसर को मिली हड़कंप मच गया। मौके पर रेल अफसर, आरपीएफ, लोकल पुलिस, लोकल जिला प्रशासन के अधिकारी दौड़ आए। जानकारी जुटाने के बाद पता चला कि हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है, ना ही किसी तरह की जन हानि हुई है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है,जिन्हें उपचार के लिए नजदीक के अस्पतालों में कुछ घंटे के लिए भर्ती किया गया है।
ट्रेन में सवार थे हजारों यात्री
अजमेर राजस्थान में मदार रेलवे स्टेशन के समीप साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे इंजन सहित पटरी से उतर गए। इस दौरान ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री सवार थे, जो गहरी नींद में थे। लेकिन जब ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मारी और झटका लगने के बाद ट्रेन पटरी से उतरी तो यात्रियों की हड़बड़ा कर नींद खुली और ट्रेन को पटरी से उतरी देख हैरान रह गए। हालांकि उन्होंने भगवान का शुक्र भी मनाया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
#WATCH | Rajasthan: Four coaches including the engine of a passenger train travelling from Sabarmati-Agra Cantt derailed near Ajmer. Further details awaited. pic.twitter.com/fX9VeLKw2e
— ANI (@ANI) March 18, 2024
रेल का इंजन और चार डब्बे पटरी से उतरे
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अजमेर के आगे मदार स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और चार डब्बे पटरी से उतर गए। दरअसल साबरमती एक्सप्रेस ने आगे खड़ी मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मारी थी। इस कारण ट्रेन बे पटरी हो गई । इस घटना की सूचना के बाद देर रात से ही ट्रैक के रेस्टोरेशन का काम शुरू कर दिया गया है।
#WATCH | Rajasthan: Visuals from Ajmer where four coaches including the engine of 12548 Sabarmati Agra Cantt Superfast Express were derailed, earlier today. pic.twitter.com/GUpCirylCB
— ANI (@ANI) March 18, 2024
5 गाड़ियां की रद्द
इस हादसे के बाद कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। जिनकी जानकारी इस प्रकार है। गाड़ी संख्या 12065 अजमेर- दिल्ली-सराय रोहिल्ला, गाड़ी संख्या 22987 अजमेर- आगरा फोर्ट, गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी, गाड़ी संख्या 09639 अजमेर-रेवाड़ी और, गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है।
#WATCH | Ajmer Railway DRM Rajeev Dhankar says, "…No serious injuries have been reported…There was no signal or technical failure. Two routes have been started. A three-member committee has been formed to investigate. The officers will investigate considering all the… https://t.co/G9LP7vqtIK pic.twitter.com/Ks1Rv4aBKA
— ANI (@ANI) March 18, 2024