लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दक्षिण के राज्यों में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित कर रहे है. पीएम मोदी का सोमवार (18 मार्च) को कोयंबटूर में रोड शो निकाला गया है. इस रोड शो के समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 1998 के कोयंबटूर में हुए सिलसिलेवार बम बलास्ट के पीड़ितों को विस्फोट स्थल आरएस पुरम में श्रद्धांजलि भी दी.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, कोयंबटूर में 1998 के सीरियल बम बलास्ट में 58 लोगों की जान चली गई थी और 250 लोग घायल हो गए थे. तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में सीरियल बम विस्फोट 14 और 17 फरवरी, 1998 के बीच में हुए थे. यह सभी बलास्ट 12 किलोमीटर के दायरे में 11 अलग-अलग जगहों पर हुए थे. इन बम विस्फोटों ने पूरे शहर और देश को हिलाकर रख दिया था. इन सभी आईईडी बमों को कार, दोपहिया वाहन, बेकार बैग, हाथ से चलायी जाने वाली गाड़ियों, चाय के डिब्बों आदि में प्लांट किया गया था.
तमिलनाडु सरकार ने लगा दिया था ‘उम्मा’ संगठन पर बैन
इन विस्फोटों के बाद तमिलनाडु सरकार ने ‘उम्मा’ संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसके संस्थापक बाशा थे. बाशा इस सबका मास्टरमाइंड था. मद्रास हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की ओर से दोषी ठहराए गए लोगों की दायर अपील पर दिसंबर 2009 में अपने फैसले में कहा था कि 14 फरवरी 1998 अकल्पनीय आतंक और भयावहता का दिन था क्योंकि कोयंबटूर शहर में लगातार बम विस्फोट हो रहे थे. मामले के 166 आरोपियों में से ट्रायल कोर्ट ने अगस्त 2007 में 69 लोगों को विभिन्न अपराधों के लिए दोषी ठहराया था.
रोडशो के दौरान मोदी फूलों से सजे वाहन पर सवार थे
रोडशो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी फूलों से सजे वाहन पर सवार थे। इस दौरान सड़कों के दोनों किनारों पर खड़े लोग उन पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा कर रहे थे। लोग लगातार ‘मोदी-मोदी, एक बार फिर मोदी’ के नारे लगा रहे थे, कई नृत्य कर रहे थे और उनके स्वागत में पारंपरिक संगीत बजा रहे थे। यह पहली बार है कि तमिलनाडु भाजपा ने इतने बड़े स्तर पर रोडशो का आयोजन किया।
1998 ல் நிகழ்ந்த கோயம்புத்தூர் தீவிரவாத குண்டுவெடிப்புகளை மறக்க முடியாது. இன்று இந்த நகரத்திற்கு வந்திருக்கும் போது, அந்த குண்டுவெடிப்புகளில் நம்மை விட்டுப் பிரிந்தவர்களுக்கு அஞ்சலி செலுத்தினேன். pic.twitter.com/BEFPT3vWyd
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2024
अन्नामलाई, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन रहे मौजूद
रोडशो के दौरान तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के. अन्नामलाई, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन और कोयंबटूर की विधायक व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वी. श्रीनिवासन भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे। इससे पहले कर्नाटक के शिमोगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने राज्य के लोगों से सभी राजग प्रत्याशियों को जिताने की अपील की और उन्हें ‘मोदी के विकास प्रतिनिधि’ करार दिया।
चार जून को 400 पार
उन्होंने कहा कि चार जून को 400 पार। इस मिशन के लिए कर्नाटक के परिणाम महत्वपूर्ण हैं। यह भारत और कर्नाटक के विकास के लिए है, गरीबी और आतंकवाद खत्म करने के लिए है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस का इरादा लोगों का कल्याण करना नहीं है, उसका मकसद लोगों को लूटना है। जब कांग्रेस को कर्नाटक में मौका मिला तो उसने राज्य को एटीएम में तब्दील कर दिया। लूट इतनी ज्यादा है कि उनके पास सरकार चलाने के लिए भी पैसा नहीं है।’
राज्य में एक प्रतीक्षारत सीएम, एक भविष्य का उम्मीदवार
उन्होंने कहा, ‘राज्य में एक प्रतीक्षारत सीएम है, एक भविष्य का सीएम उम्मीदवार है, एक शैडो सीएम है और सुपर सीएम भी हैं।’ साथ ही कहा, ‘कर्नाटक के कांग्रेस सांसद भारत को विभाजित करने का आह्वान करते है। पार्टी उन्हें बाहर करने के बजाय उनके पीछे खड़ी हो जाती है। यह मानसिकता विनाशकारी है। अंग्रेज चले गए, लेकिन कांग्रेस ने बांटो और राज करो की मानसिकता नहीं छोड़ी।’
तेलंगाना में कहा, बीआरएस ने किया लोगों से विश्वासघात
तेलंगाना के जगित्याल में विपक्ष को वंशवादी राजनीति एवं भ्रष्टाचार पर घेरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने लोगों के विश्वास का दुरुपयोग किया, सरकार बनाई और फिर उनके साथ विश्वासघात किया। गठन के बाद बीआरएस ने तेलंगाना को 10 वर्षों तक निर्ममता से लूटा। अब कांग्रेस ने तेलंगाना को निजी एटीएम बना लिया है और लूटा गया सारा पैसा दिल्ली जा रहा है। दिनों पार्टियां देश के सबसे बड़े घोटालों में शामिल रही हैं।
चुनाव घोषणा के बाद पीएम मोदी का तमिलनाडु में पहला रोड शो
भारत के निर्वाचन आयोग की ओर से देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा जबकि सातवें व अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून, 2024 को होगी. सभी सीटों के चुनाव परिणाम 4 जून, 2024 को आएंगे. राज्य की 39 सीटों पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोट
इन चुनावों की घोषणा के बाद तमिलनाडु में पीएम मोदी का पहला रोड शो निकाला गया. इससे पहले सोमवार को दिन में उन्होंने दक्षिण के दूसरे राज्य तेलंगाना के जगतियाल शहर में एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति को लेकर विपक्ष पर तीखे हमले किए.