लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखें सामने आ चुकी हैं। सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों को जोर देने में लगे हुए हैं। इस बीच चुनाव से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे। ये मुलाकात तकरीबन 30 मिनट तक चली। माना जा रहा है कि राज ठाकरे भी जल्द ही एनडीए के साथ आने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि 48 लोकसभा सीट के साथ महाराष्ट्र देश में दूसरा सबसे ज्यादा सीटों वाला राज्य है।
2 सीटें मांग रही MNS
राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना महाराष्ट्र में 2 लोकसभा सीटों की डिमांड कर रही है। इनमें से एक सीट दक्षिण मुंबई और एक मुंबई बाहर की जो गठबंधन में ऐडजस्ट हो सके मांगी गई है। माना जा रहा है कि एमएनएस को एनडीए में उनके पार्टी के चुनाव चीन्ह रेल इंजन पर दक्षिण मुंबई की एक सीट मिल सकती है। राज ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात के बाद इस फॉर्मूले का ऐलान हो सकता है।
MNS chief Raj Thackeray meets Union Home Minister Amit Shah, in Delhi. pic.twitter.com/EQK5pF2rTD
— ANI (@ANI) March 19, 2024
राज ठाकरे के एनडीए में आने का फायदा?
एनडीए में राज ठाकरे आयेंगे तो उद्धव ठाकरे को करारा जवाब देने एक फायर ब्रांड नेता मिलेगा जो ठाकरे परिवार का ही है। दोनों के ही वोट बैंक हार्ड कोर मराठी मानुष हैं। माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को लोगों से उतना सपोर्ट नहीं मिल रहा जितनी बीजेपी को उम्मीद थी। राज ठाकरे की पार्टी का प्रभाव मुंबई थाने कोंकण, पुणे, नासिक जैसे इलाको में है जहां एनडीए को फायदा हो सकता है।
INDIA ब्लॉक में राज ठाकरे का स्वागत: सुले
इस बीच एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राज ठाकरे अगर INDIA ब्लॉक में आते हैं तो उन्हें उचित सम्मान मिलेगा. उन्होंने मंगलवार को कहा कि राज ठाकरे अगर दिल्ली गए हैं तो देखते हैं कि वह किसके साथ मुलाकात करते हैं. ये भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ने का समय है.’ उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन और महाविकास अघाड़ी सच्चाई के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं.
पिछले महीने ही भिड़ चुके हैं राज-सुप्रिया सुले
पिछले महीने ही सुप्रिया सुले और राज ठाकरे शिवाजी और शरद पवार पर एक दूसरे के खिलाफ बयान देकर चर्चा में रह चुके हैं. राज ठाकरे ने कहा था कि शरद पवार अपने भाषणों में कभी छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम नहीं लेते, क्योंकि उन्हें चिंता है कि ये नाम लेने से मुसलमानों के वोट हाथ से निकल जाएंगे. वहीं, सांसद सुप्रिया सुले ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा था कि शरद पवार का नाम लिए बिना वह लोगों का ध्यान अपनी ओर नहीं खींच पाते हैं.
14 पुराने चेहरे किए रिपीट, 6 नए उम्मीदवार
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की 20 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. इसमें नितिन गडकरी समेत पंकजा मुंडे का नाम भी शामिल है. इसमें 6 नए चेहरे हैं, जबकि 14 पुराने चेहरों को रिपीट किया गया है.
BJP ने किस प्रत्याशी को किस सीट से उतारा
बीजेपी ने महाराष्ट्र की नागपुर सीट से नितिन जयराम गडकरी, मुंबई नॉर्थ से पीयूष गोयल, बीड से पंकजा मुंडे, नंदुरबार से हिना गावित, धुले से सुभाष रामराव भामरे, जलगांव से स्मिता बाघ, रावेर से रक्षा निखिल खडसे, अकोला सीट से अनूप धोत्रे, वर्धा से रामदास तडस, चंद्रपुर से सुधीर मुंगंटीवार, नांदेड़ से प्रतापराव पाटिल पर भरोसा जताया है.
महाराष्ट्र में कब होंगे चुनाव?
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में पहले, दूसरे, तीसरे , चौथे और पांचवें चरण में इलेक्शन होगा। इसमें पहले चरण में 19 अप्रैल को 5 सीट पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों पर और पांचवे चरण में 20 मई को 13 सीटों पर चुनाव चुनाव होगा।