आईपीएल 2024 से एक दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने बड़ा फैसला लिया. सीएसके ने टीम का कप्तान बदल दिया है. महेंद्र सिंह धोनी की जगह ओपनर रितुराज गायकवाड़ आईपीएल के 17वें सीजन में सीएसके की कप्तानी करेंगे. आईपीएल की ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इसकी पुष्टि की गई है. एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. 2022 से पहले धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी. जब फ्रेंचाइजी ने रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था लेकिन जड्डू की अगुआई में सीएसक ने लगातार कई मैच हारे जिसके बाद धोनी फिर बीच टूर्नामेंट में कप्तान बनाए गए.
आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत शुक्रवार (22 मार्च) से हो रही है. उद्घाटन मुकाबले से एक दिन पहले चेन्नई में आयोजित प्री आईपीएल कैप्टंस कॉन्कलेव में सीएसके ने रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तान के रूप में प्रजेंट किया. सीएसके (CSK) में यह बदलाव अचानक हुआ है. इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. हालांकि एमएस धोनी (MS Dhoni) हमेशा से हैरान करने वाले फैसले लेते रहे हैं. एक बार फिर धोनी ने अचानक कप्तानी छोड़कर सभी को हैरान कर दिया.
Presenting @ChennaiIPL's Captain – @Ruutu1331 🙌🙌#TATAIPL pic.twitter.com/vt77cWXyBI
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2024
2022 में जडेजा बने थे CSK के कप्तान
आईपीएल 2022 में भी चेन्नई टीम ने एक दिन पहले ही नए कप्तान का ऐलान किया था. तब रवींद्र जडेजा को अपना कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन उनका यह कदम बैकफायर कर गया था. जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. खुद जडेजा का प्रदर्शन भी बेकार हुआ था. तब जडेजा की जगह धोनी को मिडसीजन में कप्तान के रूप में फिर से जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी.
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 5 बार खिताब जीता
42 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. मगर वो आईपीएल में खेलते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 बार खिताब जिताया है. धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई टीम ने पिछला यानी 2023 सीजन भी अपने नाम किया था. तब उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया था.
M.O.O.D! 🤗
Ravindra Jadeja 🤝 MS Dhoni#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @imjadeja | @msdhoni pic.twitter.com/uggbDA4sFd
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
धोनी से आधी कीमत है गायकवाड़ की
गायकवाड़ ने 2020 सीजन में IPL डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने आईपीएल में अब तक 52 मैच खेले हैं. गायकवाड़ को एक सीजन के लिए चेन्नई फ्रेंचाइजी 6 करोड़ रुपये भुगतान कर रही है. जबकि धोनी को 12 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. इस तरह आईपीएल में गायकवाड़ की फीस धोनी से आधी है.
धोनी ने पहले ही दे दी थी हिंट
धोनी ने हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर संकेत दिए थे कि वो अब IPL 2024 में नए रोल में सामने आ सकते हैं. उनकी इस पोस्ट से फैन्स की धड़कनें बढ़ गई थीं. धोनी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘नए सीजन और नई ‘ भूमिका’ के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बने रहें!’ अपनी इस पोस्ट में माही ने खुलासा नहीं किया था कि उनका नया रोल क्या होने वाला है. पर अब उस पोस्ट से सारी बातें क्लियर हो गई हैं.