दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च (गुरुवार) को गिरफ्तार कर लिया है. रात करीब 9 बजे ईडी ने केजरीवाल के घर पर तलाशी और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. ईडी की टीम केजरीवाल को लेकर सीधे ईडी दफ्तर पहुंची. यहीं पर केजरीवाल का मेडिकल हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका पर शुक्रवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी.
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को गिरफ्तारी को लेकर प्रोटेक्शन देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद ED की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर पहुंची. टीम के पास सर्च वारंट था. ईडी की टीम के पहुंचते ही सीएम आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई थी और सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. लंबी पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. इसी केस में मनीष सिसोदिया 13 महीने से और AAP नेता संजय सिंह 6 महीने से तिहाड़ जेल में हैं. AAP की कानूनी टीम, सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार पुनीत सहगल के साथ निरंतर संपर्क में है, पुनीत सहगल CJI के लिए सूचीकरण का प्रबंधन करते हैं. आप की मांग है कि तत्काल सुनवाई के लिए क्या एक बेंच गठित किया जाएगा या नहीं, इस पर जल्द ही निर्णय की उम्मीद है.
शुक्रवार को होगी याचिका पर सुनवाई
वहीं, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे. सुप्रीम कोर्ट में आप की ओर से रात करीब 9 बजे याचिका दायर की गई थी. केजरीवाल के वकीलों की टीम ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से सम्पर्क किया था. देर रात ये साफ हुआ कि सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को करेगा सुनवाई. रजिस्ट्रार ने कहा कि केजरीवाल के वकीलों का मैसेज आया था. हमने उसे सीजेआई ऑफिस को भेज दिया. सीजेआई ऑफिस से मैसेज आ गया कि आज रात सुनवाई नहीं हो पाएगी.
केजरीवाल से फिर होगी पूछताछ
वहीं, सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल का मेडिकल होने के बाद गुरुवार की रात ईडी दफ्तर में ही कटेगी. शुक्रवार सुबह 8 बजे केजरीवाल से ईडी के वरिष्ठ अधिकारी फिर से पूछताछ करेंगे.
केजरीवाल को अब तक 10 समन जारी कर चुकी ईडी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ने पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए और उन्होंने इस समन को गैरकानूनी बताया था उसके बाद जांच एजेंसी ने केजरीवाल को सिलसिलेवार 21 दिसंबर 2023, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी और 4 मार्च, 21 मार्च को समन भेजा था. लेकिन सीएम केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए और केंद्र सरकार घर एजेंसी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया इस बीच, केजरीवाल हाईकोर्ट पहुंचे और अंतरिम राहत देने के लिए याचिका दायर की. गुरुवार को HC ने ईडी से और किन अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया HC के फैसले के कुछ देर बाद ही ईडी के 10 अफसरों की टीम 10वां समन लेजर केजरीवाल के आवास पर पहुंची. यहां शाम 7 बजे से हताशी ली, फिर रात 9 बजे केजरीवाल को विस्फयर कर लिया और अपने साथी मुख्यालय ले गए.
आखिर कौन से वो आरोप है. जिसमें फंस गए केजरीवाल?
ईडी की टीम ने केजरीवाल के रूप में चौधी बड़ी गिरफ्तारी की है. सवाल उठता है कि आखिर केजरीवाल पर आरोप क्या है, जिसकी वजह से ईडी की टीम ने बंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया दरअसत, शराब घोटाले को लेकर पहला आरोप ईडी की चार्जशीट के मुताबिक यही है कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले के एक आरोपी से फोन पर बात की और करत विजय नायर मेरा आदमी है. ट्रस्ट करो, चार्जशीट के मुताबिक दूसरा आरोप है नई शराब नीति के सात आंध्रप्रदेश के एक साद से मुलाकात करके उन्हें केजरीवाल ने व्यापार करने का न्योता दिया. सांसद से जुड़े लोगों ने कारोबार किया भी तीसरा आरोप है कि नई शराब नीति कैसी बने, इस मीटिंग में सिसोदिया और अधिकारी केजरीवाल के सामने मौजूद थे.
केजरीवाल को नई शराब नीति में हुए बदलाव की जानकारी थी. चौथा आरोप के कविता ने अन्य लोगों के साथ मिलकन दिल्ली शराब नीति में फायदा पाने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के साथ साजिश रची. ईडी के मुताबिक नई शराब नीति से फायदा पहुंवाने के बदले जाम आदमी पार्टी के नेताओं तक 100 करोड़ रुपए बहुबाए गए. नतीजा ये हुआ है कि दिलरी के धराव घोटाले में अरविंद केजरीवाल सौचे नेता हैं, जिनकी गिरफतारी हो गई है. केजरीवाल से पहले इसी महीने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता करें ईडी ने अरेस्ट किया उससे पहले पिछले साल संजय सिंह और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गई थी
संजय सिंहः दिनेध अरोड़ा की गवाही पर अक्टूबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. संजय सिंह ने ही दिनेश अरोड़ा की मुलाकात मनीष सिसोदिया से करवाई थी
मनीष सिसोदियाः सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. उन पर शराब नीति का ड्राफ्ट तैयार करने और कथित घोटाले से जुड़े साक्ष्य मिटाने का आरोप है