मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी में आने के बाद शुक्रवार को पहला बयान दिया. राउस एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश होते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश को समर्पित है. गुरुवार रात गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम दिल्ली के सीएम को कोर्ट में लेकर पहुंची है. ईडी ने कोर्ट से डिमांड की है कि उन्हें सीएम की 10 दिन की कस्टडी प्रदान की जाए. जांच एजेंसी का कहना है कि दिल्ली शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता हैं. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इस पूरे प्रकरण में मनी ट्रेल की जांच कर रही है.
#WATCH कल गिरफ्तारी के बाद ईडी द्वारा राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए जाने पर गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं चाहे अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।"
(वीडियो सोर्स: AAP) pic.twitter.com/mJatqHDaI6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
भाजपा की दिल्ली इकाई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया. दिल्ली प्रदेश भाजपा ने कहा कि आप के नेता को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है और पार्टी सारे नैतिक आधार खो चुकी है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि केजरीवाल को उस भ्रष्टाचार की जानकारी थी जो आबकारी नीति बनाने और लागू करने में किया गया और जिसमें उनके पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा पार्टी सांसद संजय सिंह जेल गए.
सीएम भ्रष्टाचार में शामिल थे: भाजपा
सचदेवा ने कहा, ‘‘उन्होंने स्वयं प्रवर्तन निदेशालय के नौ समन की अवहेलना की. उन्हें अब ईडी को जवाब देना होगा क्योंकि वह भ्रष्टाचार में शामिल थे और इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि पुरानी कहावत है ‘चोर मचाए शोर’ और केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप का ‘शर्मनाक’ प्रदर्शन इसका सटीक उदाहरण है. सचदेवा ने कहा कि आप और इसके नेता केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चिल्ला रहे हैं लेकिन वे सारे नैतिक आधार खो चुके हैं और दिल्ली की जनता को उन पर भरोसा नहीं रहा है.
दिल्ली जब बोर्ड मामले में सी ईडी का समन
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के लिए भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 18 मार्च को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. धनशोधन रोधी कानून के तहत यह दर्ज यह दूसरा मामला है, जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को बुलाया गया है. उन्हें दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.