प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बुधवार को पंजाब के कई क्षेत्रों में छापेमारी की गई है. जानकारी के मुताबिक ईडी द्वारा ये छापेमारी अमरूद बाग घोटाला मामले में की गई है. इस मामले में विजिलेंस विभाग ने पहले मामला दर्ज किया था और करीब 21 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. यह मामला ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा अधिग्रहित जमीन पर लगे अमरूद के बागों के मुआवजे की आड़ में करीब 135 करोड़ रुपये के गबन से जुड़ा है.
#WATCH | Punjab: The Enforcement Directorate is conducting searches at the residence of Firozpur Deputy Commissioner Rajesh Dhiman and 26 other locations in seven districts of Punjab under the Prevention of Money Laundering Act (PMLA) regarding the Guava Compensation scam… pic.twitter.com/4cAELECydi
— ANI (@ANI) March 27, 2024
सूत्रों के मुताबिक ईडी द्वारा पंजाब के एक्साइज कमिश्नर के घर पर छापेमारी की गई है क्योंकि जिस वक्त ये घोटाला हुआ उस वक्त वो विभाग के चीफ अधिकारी थे. बता दें कि ईडी द्वारा पंजाब के 6 से 8 जिलों में करीब 26 लोकेशन पर यह रेड अभी भी जारी है. इसमें कुछ IAS अधिकारी उनकी पत्नियां और कुछ PCS अधिकारी भी शामिल हैं. पंजाब के चंडीगढ़ के साथ-साथ भटिंडा, पटियाला, खरड़, बरनाला, मोहाली और फिरोजपुर में भी ईडी की रेड जारी है.
क्या है अमरूद बाग घोटाला मामला
अभी भी जारी है जांच
बता दें कि पंजाब के दो बड़े अधिकारियों के घर पर भी ईडी लगाई गई है। ईडी की छापेमारी जारी है। उधर, मोहाली के बाकरपुर गांव में भी ईडी की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि यह दूसरे रेड अमरूद घोटाले से जुड़ा है. जो 22 जगहों पर चल रहा है। गौरतलब है कि अधिग्रहीत जमीन में अमरूद के बगीचे दिखाकर करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आज ईडी ने मामला दर्ज किया है। साथ ही ईडी द्वारा छापा मारा गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक जांच में यह भी पता चला है कि कुछ अन्य लोग भी ईडी की रहार पर हैं। फिलहाल इस पूरे मामले पर कुछ देर में बड़ा अपडेट आएगा।