उत्तराखंड के उधम नगर सिंह के नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. तरसेम सिंह पंजाब और तराई में सिखों के सिरमौर माने जाते थे. इस हत्या से पंजाब में गमगीन माहौल है.
गुरुद्वारे नानकमत्ता साहिब के पास ही डेरा कारसेवा परिसर के भीतर ही उनकी हत्या की गई. उन्हें तड़के छह बजे बाइकसवार हमलावरों ने तीन गोलियां मारी. उन्होंने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. कहा जा रहा है कि दोनों हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. पुलिस को मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस को हत्या में अवैध हथियारों के इस्तेमाल की आशंका है.
दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की
सरदार तरसेम सिंह डेरे से बाहर घूमने के लिए निकले थे। जहां पहले से घात लगाए दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
#WATCH | Uttarakhand Director General of Police Abhinav Kumar says, "We received information around 7 am today that between 6:15-6:30 am, two masked assailants entered Nanakmatta Gurdwara and shot Kar Seva Pramukh Baba Tarsem Singh. He was rushed to the hospital in Khatima. But I… pic.twitter.com/OxWBAZrX78
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2024
आनन फानन में उनके समर्थकों ने उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मृत्यु हो गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द हमलावर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
बाबा बच्चन सिंह भी पहुंच रहे नानकमत्ता
गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा बच्चन सिंह भी नानकमत्ता पहुंच रहे हैं। अभी शव अस्पताल में ही है। उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम होगा।
संकट के समय सेवा में तत्पर रहते थे डेरा प्रमुख
डेरा कार सेवा नानकमत्ता के प्रमुख तरसेम सिंह समाजसेवा व जनहित के कार्यों के लिए तत्पर रहते थे। डेरे की ओर से स्कूल, गुरुद्वारे में सेवा के अलावा तथा किसी तरह की आपदा के दौरान लंगर व अन्य राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जाता है। बाबा तरसेम सिंह परिवार से अलग रह भक्ति व सेवा कार्य में जुटे रहते थे। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में कार सेवा की देखरेख का जिम्मा बाबा तरसेम सिंह पर ही था।
Uttarakhand Additional Director General of Police (Law and Order) AP Anshuman tells ANI, "Several police teams, along with STF, have been deployed to nab the killers of Nanakmatta Gurdwara Kar Seva Pramukh Baba Tarsem Singh. Police Headquarters will also form an SIT to…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2024
जांच के लिए SIT गठित
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का कहना है कि हमें आज सुबह लगभग छह बजे सूचना मिली थी कि तड़के 6.15 से 6.30 बजे के बीच दो हमलावर नानकमत्ता गुरुद्वारे में घुसे और कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी. उन्हें खटीमा के अस्पताल ले जाया गया लेकिन फिर पता चला कि उन्होंने दम तोड़ दिया है. ये बहुत ही गंभीर मामला है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. एसएसपी पहले से ही वहां हैं. डीआईजी भी वहां पहुंच हे हैं. वह घटनास्थल की जांच कर स्थानीय लोगों से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. इसमें एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी होंगे. एसटीएफ से कहा गया है कि इस मामले की वे प्राथमिकता के तौर पर सभी एंगल से जांच करें. हमने न सिर्फ हमलावरों की पहचान की है बल्कि इस अपराध में बड़ी साजिश का भी पता लगाया है. हम जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाकर सख्त कार्रवाई करेंगे. बता दें कि तराई इलाके में अपराध तेजी से बढ़ा है. कुछ महीने पहले ही भारमाल बाबा सहित तीन लोगों की उन्हीं के आश्रम में हत्या कर दी गई थी. वहीं, दो महीने पहले एक ज्वेलर की सरेआम उसी की दुकान में हत्या कर दी गई थी.