इस साल लोकसभा 2024 चुनाव में फिल्मी जगत के कई सितारे अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं. लिस्ट में कई ऐसे नाम शामिल हैं जो पहली बार चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं.
भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी इस साल भी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि इससे पहले वे दो बार उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पहले दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, जहां उन्हें जीत हासिल हुई.
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पिछले लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वहीं इस बार भी वे मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं.
वहीं इस बार बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत भी चुवानी संग्राम में उतर चुकी हैं. बीजेपी ने हिमाचल की मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है.
टीवी के राम अरुण गोविल भी अब राजनीति में अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं. अरुण गोविल भी भाजपा की तरफ से चुनावी मैदार में उतारे चुके हैं. अरुण गोविल उत्तर प्रदेश के मेरठ से चुनाव लड़ेंगे.
लिस्ट में रवि किशन का भी नाम शामिल है. मालूम हो कि पहली बार एक्टर ने साल 2019 में गोरखपुर लोकसभा की सीट से पहली बार चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें जीत हासिल हुई थी. वही अब एक बार फिर बीजेपी ने अभिनेता सांसद रवि किशन पर भरोसा जताया है.
वहीं भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने भी हाल ही में भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. वे बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में अपना दमखम दिखा चुके हैं.बता दें कि साल 2019 में एक्टर ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था.