लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है। पश्चिमी यूपी की 27 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा लगातार प्रयास कर रही है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब आपका वोट गलत हाथों में जाता था तो मुजफ्फरनगर में महीनों तक कर्फ्यू लग जाता था। अब जब आपका वोट सही हाथों में जा रहा है तो मुजफ्फरनगर कर्फ्यू नहीं कांवड़ यात्रा के लिए जाना जाने लगा। सीएम योगी ने आगे कहा कि जब आपके वोट गलत हाथों में गए तो न केवल मुजफ्फरनगर बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में झोंक दिया गया। पूरे क्षेत्र की सुरक्षा खतरे में पड़ गई।
मुजफ्फरनगर में गरजे सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे अपने भाषण में कहा कि स्थिति इतनी खतरनाक थी कि लोग यहां आने से डर रहे थे। जब आपका वोट सही हाथों में गया, सही पार्टी को गया तो अराजकता खत्म हो गई। बता दें कि भाजपा का लक्ष्य इस बार 400 से पार का है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में उतर आए हैं। बुधवार यानी 27 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में चुनावी प्रचार किया था। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी मेरठ से चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। दरअसल मेरठ से रामायण
में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को भाजपा ने टिकट दिया है।
#WATCH | In Muzaffarnagar, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "When your votes used to go to the wrong hands, curfew used to be imposed in Muzaffarnagar for months. When your vote went to the right hands, Muzaffarnagar began to be known for 'kanwar yatra' and not curfew. When… pic.twitter.com/qeKszzCA5z
— ANI (@ANI) March 28, 2024
पश्चिमी यूपी पर है भाजपा की नजर
साथ ही मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा ने हेमा मालिनी को चुनावी मैदान में उतारा है। अरुण गोविल को जब से मेरठ से उम्मीदवार बनाया गया है, तभी से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। बता दें कि भाजपा का लक्ष्य है कि पश्चिमी यूपी की 27 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों पर जीत दर्ज किया जाए। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में पश्चिमी यूपी से भाजपा केवल 19 सीटों को ही जीत सकी थी। यानी पिछले चुनाव में यूपी से भाजपा को 5 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा था। बता दें कि इसी लिहाज से सीएम योगी पश्चिमी यूपी में खासा एक्टिव दिख रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी भी मेरठ से चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं।